Donald Trump Jr. Visits Taj Mahal: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने गुरुवार (20 नवंबर) को आगरा में ताजमहल का दीदार किया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उन्होंने लगभग एक घंटा इस विश्व धरोहर में बिताया। अधिकारियों ने बताया कि ट्रंप जूनियर गुरुवार करीब साढ़े तीन बजे ताज महल पहुंचे। उन्होंने परिसर के अंदर अपनी पत्नी के साथ विश्व प्रसिद्ध डायना बेंच समेत विभिन्न स्थानों पर तस्वीरें खिंचवाईं। यह जगह ताज के सबसे जाने-माने फोटो पॉइंट में से एक बन गई है। उन्होंने दोपहर 17वीं सदी के इस स्मारक को घूमते हुए और इसकी आर्किटेक्चरल खूबसूरती को देखते हुए बिताई।
