Share Market Rise: शेयर बाजार ने इन 3 कारणों से भरी उड़ान, सेंसेक्स-निफ्टी ने तोड़ा एक साल का रिकॉर्ड

Share Market Rise: भारतीय शेयर बाजारों में गुरुवार 20 नवंबर को लगातार दूसरे दिन शानदार तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों अपने एक साल के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। जहां सेंसेक्स ने 570 अंकों की उड़ान भरी। वहीं निफ्टी 26,200 के पार पहुंच गया। ग्लोबल बाजारों में तेजी और विदेशी निवेशकों की ताजा खरीदारी से निवेशकों के सेंटीमेंट को मजबूती मिली

अपडेटेड Nov 20, 2025 पर 4:08 PM
Story continues below Advertisement
Share Market Rise: विदेशी निवेशकों ने बुधवार को 1,580.72 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Share Market Rise: भारतीय शेयर बाजारों में गुरुवार 20 नवंबर को लगातार दूसरे दिन शानदार तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों अपने एक साल के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। जहां सेंसेक्स ने 570 अंकों की उड़ान भरी। वहीं निफ्टी 26,200 के पार पहुंच गया। ग्लोबल बाजारों में तेजी और विदेशी निवेशकों की ताजा खरीदारी से निवेशकों के सेंटीमेंट को मजबूती मिली।

दोपहर 2 बजे के करीब, सेंसेक्स 582.33 अंक यानी 0.67% बढ़कर 85,768.52 के 52-हफ्ते के उच्च स्तर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 176.15 अंक या 0.65 फीसदी की तेजी के साथ 26,228 पर पहुंच गया, जो इसका नया 52-वीक हाई है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 446 अंकों की तेजी के साथ 85,632.68 पर बंद हुए। जबकि निफ्टी 139 अंकों की तेजी के साथ 26,192.15 पर बंद हुआ।  आयशर मोटर्स, टेक महिंद्रा और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे दिग्गज शेयरों में 3 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली।

शेयर बाजार में आज की इस तेजी के पीछे 3 बड़े कारण रहे-


1. विदेशी निवेशकों की खरीदारी

विदेशी निवेशकों (FIIs) ने बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में 1,580.72 करोड़ रुपये की खरीदारी की। लगातार कई दिनों की बिकवाली के बाद विदेशी निवेशकों की इस वापसी ने बाजार को मजबूती दी।

2. मजबूत ग्लोबल संकेत

गुरुवार को ग्लोबल बाजारों से भी संकेत मजबूत रहे। अधिकतर एशियाई शेयर बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। साउथ कोरिया का KOSPI और जापान का निक्केई 225 इंडेक्स दोनों 3% से ज्यादा चढ़कर कारोबार कर रहे थे। चीन और हांगकांग के बाजार भी हरे निशान में रहे। अमेरिकी बाजारों में भी बीती रात तेजी देखी गई। एनवीडिया के नतीजों के बाद खासतौर से टेक शेयरों में तेजी देखने को मिली।

एनरीच के CEO पोन्मुड़ी आर ने मनीकंट्रोल को बताया, "ग्लोबल मार्केट भारत के लिए स्थिर और सपोर्टिव माहौल मुहैया करा रहे हैं। बीती रात अमेरिका से कोई नया नेगेटिव संकेत नहीं आया। अमेरिकी शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुए और Nvidia के मजबूत अर्निंग ने टेक शेयरों में तेजी को सपोर्ट दिया।"

3. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी

इंडेक्स हेवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर गुरुवार को 1.5% बढ़कर 1,540.90 रुपये के स्तर पर पहुंच गए, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी को अतिरिक्त सपोर्ट मिला। UBS ने रिलायंस के शेयरों पर Buy की रेटिंग को दोहराया है और कहा कि उसे कंपनी के ऑयल-टू-केमिकल्स (O2C) कारोबार में सुधार की उम्मीद है। मोतीलाल ओसवाल ने भी स्टॉक पर “Buy” की राय बरकरार रखी और टारगेट प्राइस में इजाफा किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के न्यू एनर्जी बिजनेस में अच्छी प्रगति हो रही है।

टेक्निकल चार्ट से क्या मिल रहे हैं संकेत?

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ मार्केट स्ट्रैटजिस्ट, आनंद जेम्स के मुताबिक,"निफ्टी बिना किसी बड़े रिट्रेसमेंट के ऊपर निकल गया है और अब 26,130–26,550 की ओर बढ़ने की संभावना है। हालांकि, मोमेंटम इंडिकेटर्स अभी पूरी तरह मजबूती नहीं दिखा रहे, इसलिए तेजी सीमित रह सकती है। नीचे की ओर मजबूत सपोर्ट 26,028–25,984 के आसपास देखा जा रहा है।"

यह भी पढ़ें- PhysicsWallah Shares: फिजिक्स वाला के शेयर 8% धड़ाम, लिस्टिंग के बाद 3 दिन में ₹8,400 करोड़ डूबे

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।