Get App

Meerut: बच्चे के सिर पर टांके लगाने की बजाय डॉक्टर ने चोट पर लगा दी फेविक्विक! CMO ने बैठाई जांच

चोट से घबराकर परिवार तुरंत बच्चे को भाग्यश्री अस्पताल ले गया। परिवार के आरोप के अनुसार, भाग्यश्री अस्पताल के डॉक्टर ने उन्हें 5 रुपए की फेविक्विक ट्यूब खरीदने को कहा, जो आमतौर पर घरेलू सामान को चिपकाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक इंस्टेंट गम है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 20, 2025 पर 8:08 PM
Meerut: बच्चे के सिर पर टांके लगाने की बजाय डॉक्टर ने चोट पर लगा दी फेविक्विक! CMO ने बैठाई जांच
Meerut: बच्चे के सिर पर टांके लगाने की बजाय डॉक्टर ने चोट पर लगा दी फेविक्विक! CMO ने बैठाई जांच

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर जांच के दायरे में आ गए हैं, जब एक परिवार ने उन पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनके बच्चे के सिर की चोट पर टांके लगाने के बजाय उसे फेविक्विक से चिपका दिया! जागृति विहार इलाके में एक प्रीमियम सोसायटी के निवासी सरदार जसपिंदर सिंह ने बताया कि उनका बेटा घर पर खेल रहा था, तभी गलती से उसका सिर मेज के कोने से टकरा गया, जिससे घाव से खून बहने लगा।

चोट से घबराकर परिवार तुरंत बच्चे को भाग्यश्री अस्पताल ले गया। परिवार के आरोप के अनुसार, भाग्यश्री अस्पताल के डॉक्टर ने उन्हें 5 रुपए की फेविक्विक ट्यूब खरीदने को कहा, जो आमतौर पर घरेलू सामान को चिपकाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक इंस्टेंट गम है।

उन्होंने दावा किया कि डॉक्टर ने फिर बच्चे के खुले घाव पर सीधे फेविक्विक चिपकाकर उसे सील कर दिया। माता-पिता ने कहा कि बच्चा दर्द के कारण लगातार रोता रहा, लेकिन डॉक्टर ने उनकी चिंता को नजरअंदाज कर दिया।

परिवार ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया, "डॉक्टर ने कहा कि बच्चा बस घबराया हुआ था और इससे दर्द कम हो जाएगा।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें