Get App

अमेरिका जेविलन मिसाइल सहित 9.28 करोड़ डॉलर का डिफेंस सिस्टम भारत को बेचेगा, क्या है यह मिसाइल सिस्टम?

जेवलिन एफजीएम-148 एंटी-टैंक मिसाइल सिस्टम काफी प्रभावी है। इससे आर्मर्ड व्हीकल्स और फोर्टिफायड पोजीशंस को निशाना बनाना काफी आसान होता है। इसे यूएस आर्मी और मरीन कॉर्प्स ने मिलकर तैयार किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 20, 2025 पर 7:18 PM
अमेरिका जेविलन मिसाइल सहित 9.28 करोड़ डॉलर का डिफेंस सिस्टम भारत को बेचेगा, क्या है यह मिसाइल सिस्टम?
जेवलिन दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला एंटी-आर्मर सिस्टम है।

अमेरिका ने भारत के साथ दो मिलिट्री सौदों को मंजूरी दी है। इसमें जेवलिन एंटी-टैंक मिसाइल्स और एक्सकैलिबर आर्टलरी प्रोजेक्टाइल्स शामिल हैं। ये दोनों मिलिट्री डील 9.28 करोड़ डॉलर के हैं। डिफेंस सिक्योरिटी कोऑपरेशन एजेंसी (डीएससीए) ने 19 नवंबर को नोटिफिकेशन जारी किया। अभी इस डील पर अमेरिकी कांग्रेस विचार करेगी।

दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला एंटी-आर्मर सिस्टम 

इस डील में शामिल जेवलिन एफजीएम-148 एंटी-टैंक मिसाइल सिस्टम काफी प्रभावी है। इससे आर्मर्ड व्हीकल्स और फोर्टिफायड पोजीशंस को निशाना बनाना काफी आसान होता है। Javelin anti-tank missile को यूएस आर्मी और मरीन कॉर्प्स ने मिलकर तैयार किया है। यह शॉल्डर-फायर्ड मिसाइल सिस्टम टैंक के उस प्वाइंट को निशाना बनाता है, जहां टैंक को सबसे ज्यादा नुकसान हो सकता है। यह दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला एंटी-आर्मर सिस्टम है।

डिफेंस डील के पहले पैकेज की वैल्यू 4.57 करोड़ डॉलर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें