अमेरिका ने भारत के साथ दो मिलिट्री सौदों को मंजूरी दी है। इसमें जेवलिन एंटी-टैंक मिसाइल्स और एक्सकैलिबर आर्टलरी प्रोजेक्टाइल्स शामिल हैं। ये दोनों मिलिट्री डील 9.28 करोड़ डॉलर के हैं। डिफेंस सिक्योरिटी कोऑपरेशन एजेंसी (डीएससीए) ने 19 नवंबर को नोटिफिकेशन जारी किया। अभी इस डील पर अमेरिकी कांग्रेस विचार करेगी।
