Bihar Election Result 2025: चुनावों के चंद साल पहले ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बिहार पर विशेष ध्यान देना शुरु कर दिया था। बीजेपी आलाकमान जानता था कि 20 सालों की एंटी इंकंबेंसी तो है ही। लेकिन आरजेडी के तेजस्वी यादव जिन मुद्दों पर हमले कर रहे हैं वो वोटरों पर असर डाल सकते हैं। इसलिए पिछले 2 सालों से संगठन पर जोर लगाते हुए बूथ मैनेजमेंट और पंचायत के स्तर तक कार्यकर्ताों को एकजुट करने का काम शुरु हो गया था।
