Deputy CM Vijay Sinha: लखीसराय के एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले विजय कुमार सिन्हा ने आज दूसरी बार बिहार के उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। 5 जून 1967 को अपने ननिहाल तिलकपुर में जन्मे विजय सिन्हा आज बिहार की राजनीति के सबसे प्रभावशाली चेहरों में से एक हैं। सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त करने वाले सिन्हा ने छात्र राजनीति अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से शुरुआत की और अपनी सादगी, अनुशासन और सामाजिक संवेदनशीलता के दम पर एक 'अनस्टॉपेबल' राजनीतिक करियर बनाया है।
