बिहार में नई NDA सरकार के गठन के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐसा मंत्रिमंडल पेश किया है, जिसमें जातीय प्रतिनिधित्व को सटीक रूप से बैलेंस किया गया है। सम्राट चौधरी से लेकर श्रेयसी सिंह तक- कैबिनेट की लिस्ट साफ बताती है कि टीम का चयन सिर्फ प्रशासनिक क्षमता नहीं, बल्कि सामाजिक संतुलन और राजनीतिक रणनीति को ध्यान में रखकर किया गया है। नई कैबिनेट में राजपूत, भूमिहार, ब्राह्मण और कायस्थ समुदायों को सीधा प्रतिनिधित्व मिला है।
