Get App

OBC, EBC, दलित… नीतीश की नई टीम में ‘सियासी संतुलन’ का पूरा फॉर्मूला, सभी जातीयों का साधने की कोशिश

Nitish Kumar Cabinet: राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह मंत्रिमंडल महज प्रशासनिक टीम नहीं, बल्कि एक सुविचारित चुनावी संदेश भी है। दो डिप्टी सीएम, विविध सामाजिक हिस्सेदारी और कई नए चेहरों की मौजूदगी यह दिखाती है कि NDA आने वाले सालों की राजनीति को ध्यान में रखकर आगे बढ़ रही है

Shubham Sharmaअपडेटेड Nov 20, 2025 पर 2:58 PM
OBC, EBC, दलित… नीतीश की नई टीम में ‘सियासी संतुलन’ का पूरा फॉर्मूला, सभी जातीयों का साधने की कोशिश
Bihar Nitish Cabinet: नीतीश की नई टीम में ‘सियासी संतुलन’ का पूरा फॉर्मूला, सभी जातीयों का साधने की कोशिश

बिहार में नई NDA सरकार के गठन के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐसा मंत्रिमंडल पेश किया है, जिसमें जातीय प्रतिनिधित्व को सटीक रूप से बैलेंस किया गया है। सम्राट चौधरी से लेकर श्रेयसी सिंह तक- कैबिनेट की लिस्ट साफ बताती है कि टीम का चयन सिर्फ प्रशासनिक क्षमता नहीं, बल्कि सामाजिक संतुलन और राजनीतिक रणनीति को ध्यान में रखकर किया गया है। नई कैबिनेट में राजपूत, भूमिहार, ब्राह्मण और कायस्थ समुदायों को सीधा प्रतिनिधित्व मिला है।

इन नियुक्तियों के जरिये NDA ने अपने पारंपरिक वोट बैंक को संदेश देने की कोशिश की है कि उनकी सामाजिक संरचना में ‘कोर सपोर्ट ग्रुप’ को प्राथमिकता बरकरार है।

  • राजपूत: लेसी सिंह, श्रेयसी सिंह, संजय सिंह टाइगर, संजय कुमार सिंह
  • भूमिहार: विजय कुमार सिन्हा, विजय कुमार चौधरी
  • ब्राह्मण: मंगल पांडेय
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें