Prashant Kishor Maun Vrat: राजनीतिक रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने हाल में हुए बिहार विधानसभा चुनावों में जन सुराज पार्टी को मिली करारी हार के बाद गुरुवार (20 नवंबर) को एक दिन का मौन व्रत रखा। जन सुराज पार्टी द्वारा जारी बयान के अनुसार, किशोर ने पश्चिम चंपारण जिले में महात्मा गांधी द्वारा करीब एक सदी पहले स्थापित भीतिहरवा आश्रम में पहुंचकर मौन व्रत रखा। बिहार विधानसभा चुनाव में सीटों की गिनती में प्रशांत कुमार की पार्टी का खाता भी नहीं खुल पाया था। नीतीश कुमार ने गुरुवार को 10वीं बार सीएम पद की शपथ ली।
