Liquor Stocks : ज्यादातर लिकर कंपनियों में आज खरीदारी नजर आ रही है। लिकर कंपनियों में तेजी की वजह पर नजर डालें तो अल्कोहल इंडस्ट्रीज ने तेलंगाना सरकार को एक चिट्ठी लिखी है। रायटर्स के मुताबिक 12 नवंबर को अल्कोहल इंडस्ट्रीज ने ये चिट्ठी भेजी है। इस चिट्ठी में सरकार से 34 करोड़ डॉलर यानी करीब 3000 करोड़ रुपए का बकाया चुकाने का अनुरोध किया है।
