Biocon share price : बायोकॉन का शेयर आज वायदा के टॉप लूजर्स में शामिल है। फिलहाल एनएसई पर ये शेयर 15.70 रुपए यानी 3.83 फीसदी की कमजोरी के साथ 395 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का लो 391.30 रुपए है। शेयर में गिरावट क्यों है? इसकी वजह खोजें तो पता चलता है कि ब्रोकरे के स्टॉक पर खराब नजरिए ने आज इस पर दबाव बनाया है। सिटी ने इस शेयर पर बिकवाली की सलाह देते हुए, इसका टारगेट 10 फीसदी घटा कर 360 रुपए कर दिया है।
बायोकॉन पर सिटी की रिपोर्ट
बायोकॉन पर सिटी की रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी के लिए बायोसिमिलर प्राइसिंग में चुनौतियां हैं। FDA गाइडलाइंस में बदलाव से कंपनी के मार्जिन और वैल्युएशन पर असर संभव है। यह बायोसिमिलर R&D एग्जीक्यूशन के लिहाज से दुनिया की दिग्गज कंपनी है। लेकिन मार्केट के प्रोडक्ट की प्राइस में नरमी जारी है। इसके चलते कंपनी पर दबाव बन सकता है।
इसके अलावा पाइपलाइन मॉलेक्यूल के सामने भी कंपिटीशन की चुनौती है। बायोसिमिलर बिक्री अनुमान से कम रह सकती है। वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में Biocon Biologics की कोर मार्जिन फ्लैट रही है। Ustekinumab के बिग लॉन्च से भी मार्जिन को सपोर्ट नहीं मिला है। US में भी बायोसिमिलर प्राइसिंग को लेकर चुनौतियों के संकेत।
ब्रोकरेज ने आगे कहा है क USFDA के Ph III के गाइडलाइंस हटाने से कंपिटीशन बढ़ सकता है। FY27-28E में EBITDA अनुमान से 7-10 फीसदी कम रहने की आशंका है। शेयर का मौजूदा वैल्युएशन 5 साल के औसत से ज्यादा महंगा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।