Top Trading Ideas: बाजार में रिकवरी की कोशिश हो रही है। निफ्टी निचले स्तरों से 70 प्वाइंट चढ़कर 25900 के ऊपर आया। इंफोसिस, TCS, HCL TECH और HUL से निफ्टी को सपोर्ट मिल रहा है। बैंक निफ्टी में दबाव दिख रहा है , मिडकैप भी हरे निशान में लौटा है। इस बीच नए टेंडर पर रोक से KEC इंटरनेशनल का शेयर 6 परसेंट टूटा । पावरग्रिड ने नौ महीने तक टेंडर्स में हिस्सा लेने पर रोक लगाया। हलांकि कंपनी ने कहा रोक से मौजूदा प्रोजेक्ट्स पर कोई असर नहीं । भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील जल्द होने की उम्मीद से IT शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है। इंडेक्स करीब डेढ़ परसेंट चढ़ा। PERSISTENT 3% उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। साथ ही LTIM और कोफोर्ज भी टॉप गेनर्स में शामिल हुआ। वहीं मदरसन और सोना BLW जैसी चुनिंदा ऑटो एंसिलरीज़ में भी जोरदार तेजी देखने को मिल रही है।
