Get App

नयनतारा को बर्थडे पर मिला खास तोहफा, पति ने लग्जरी कार गिफ्ट कर बनाया दिन खास

साउथ की सुपरस्टार नयनतारा को उनके 41वें जन्मदिन पर पति विग्नेश शिवन ने करीब 10-12 करोड़ रुपए की लग्जरी रोल्स-रॉयस ब्लैक बैज स्पेक्ट्रे कार गिफ्ट की है। इस खास तोहफे की तस्वीरें और विग्नेश का प्यार भरा संदेश सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।​

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 19, 2025 पर 7:02 PM
नयनतारा को बर्थडे पर मिला खास तोहफा, पति ने लग्जरी कार गिफ्ट कर बनाया दिन खास

नयनतारा के 41वें जन्मदिन पर उनके पति विग्नेश शिवन ने उन्हें एक बेहद ही खास तोहफा दिया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट नजर आ रहा है कि विग्नेश ने अपनी अभिनेत्री पत्नी को एक शानदार 12 करोड़ रुपये की रोल्स-रॉयस तोहफे में दी है, जिसकी तस्वीरें वायरल हो गई हैं। यह आलीशान कार नयनतारा की लग्जरी कार कलेक्शन का नया हीरे जैसी झलक है।

नयनतारा को मिला शानदार तोहफा

विग्नेश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें पोस्ट कर लिखा, "प्रेम और खुशियों का खजाना… इस पोस्ट पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स की बौछार हो गई। उनके इस प्यार भरे संदेश ने फैंस का दिल जीत लिया है। नयनतारा ने भी सोशल मीडिया पर इस पल को फिर से शेयर किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें