Get App

खून से सने चाकू के साथ माधुरी दीक्षित ने पोस्ट किया ‘मार डाला’, फैंस को सताने लगी धक-धक गर्ल की चिंता

माधुरी दीक्षित लंबे अरसे से किसी फिल्म या ओटीटी सिरीज में नजर नहीं आई हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक ऐसी पोस्ट की जिस देखने के बाद फैंस का दिमाग चकरा गया। इस पोस्ट को माधुरी ने बहुत खास अंदाज में पोस्ट किया है। आइए जानें क्या है इसकी सच्चाई

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 19, 2025 पर 7:26 PM
खून से सने चाकू के साथ माधुरी दीक्षित ने पोस्ट किया ‘मार डाला’, फैंस को सताने लगी धक-धक गर्ल की चिंता
बुधवार को अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में भी माधुरी दीक्षित ने अपने कुछ हिट गानों का जिक्र किया।

बॉलीवुड की धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित की स्माइल जितनी खूबसूरत है, उतनी ही कमाल की उनकी एक्टिंग भी है। डांस में तो उनका कोई जवाब ही नहीं है। लेकिन हाल-फिलहाल में वो सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं और फैंस उन्हें पर्दे पर वापसी करते हुए देखना चाहते हैं। तभी तो हाल ही में उनके एक पोस्ट को देखकर फैंस बहुत हैरान हो गए। ये पोस्ट माधुरी के इंस्टाग्राम हैंडल से किया गया था। इसमें उनकी फिल्मों के यादगार गानों की एक लाइन बहुत खास अंदाज से पोस्ट की गईं थीं।

माधुरी के ये सभी ऐसे गानें हैं, जो अपने समय में चार्टबस्टर रहे हैं। इनका कई महीनों तक टॉप 10 में दबदबा कायम रहा है। कुछ डांस नंबर हैं, तो कुछ रोमांटिक सॉन्ग हैं। बुधवार को अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में भी माधुरी दीक्षित ने अपने कुछ हिट गानों का जिक्र किया। लेकिन यह जिक्र क्रिप्टिक अंदाज में किया गया था। फैंस ने इस पोस्ट पर अलग-अलग तरह के रिएक्शन दिए हैं।

क्रिप्टिक पोस्ट पर फैंस परेशान

अपनी पोस्ट में माधुरी ने जिन गानों का जिक्र किया, उनकी शुरुआत तेजाब के सुपरहिट गाने ‘एक दो तीन’ से की। आगे पोस्ट में ‘भोली सी सूरत’ गाने की पहली लाइन लिखी है और उसमें भोली शब्द कटा हुआ है। इसी तरह आगे एक जगह पर ‘मार डाला मारा डाला’ लिखा है और इसके साथ एक खून से सना हुआ चाकू बना है। इस तरह की पोस्ट को देख कर फैंस का दिमाग चकरा गया। पहले तो उन्हें समझ नहीं आया कि आखिर माजरा क्या है? कुछ फैंस को लगा कि माधुरी अपनी आगामी फिल्म या शो का अपडेट दे रही हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें