बॉलीवुड की धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित की स्माइल जितनी खूबसूरत है, उतनी ही कमाल की उनकी एक्टिंग भी है। डांस में तो उनका कोई जवाब ही नहीं है। लेकिन हाल-फिलहाल में वो सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं और फैंस उन्हें पर्दे पर वापसी करते हुए देखना चाहते हैं। तभी तो हाल ही में उनके एक पोस्ट को देखकर फैंस बहुत हैरान हो गए। ये पोस्ट माधुरी के इंस्टाग्राम हैंडल से किया गया था। इसमें उनकी फिल्मों के यादगार गानों की एक लाइन बहुत खास अंदाज से पोस्ट की गईं थीं।
