Get App

कुणाल खेमू जल्द लेकर आ रहे हैं फैमिली कॉमेडी वेब सीरीज, 12 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर होगा धमाका

एक नई फैमिली कॉमेडी वेब सीरीज "सिंगल पापा" 12 दिसंबर 2025 को नेटफ्लिक्स पर दर्शकों के सामने आने जा रही है। इस सीरीज में कुणाल खेमू एक ऐसे पिता का किरदार निभा रहे हैं, जिसका नाम गौरव गहलोत यानी जीजी है।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 19, 2025 पर 7:44 PM
कुणाल खेमू जल्द लेकर आ रहे हैं फैमिली कॉमेडी वेब सीरीज,  12 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर होगा धमाका

नेटफ्लिक्स 12 दिसंबर 2025 को लोकप्रिय अभिनेता कुणाल खेमू की नई वेब सीरीज "सिंगल पापा" का प्रीमियर करने जा रहा है। यह सीरीज परिवार, प्यार, हंसी और झगड़ों से भरे जीवन की एक प्यारी कहानी है, जिसमें कुणाल एक ऐसे पिता का किरदार निभा रहे हैं जो तलाक के बाद अचानक एक बच्चे को गोद ले लेता है। इस कदम से उनके परिवार में कई तरह के कलेश और हंसी खेल का माहौल बनता है।

"सिंगल पापा" की कहानी गौरव गहलोत उर्फ जीजी की है, जो उम्र में तो बड़ा, लेकिन अनुभव और सोच में अभी भी बचपन के जैसे हैं। तलाक के बाद जीजी का यह फैसला उसके परिवार में चर्चा और चौंकाने वाला मोड़ लेकर आता है। क्या एक ऐसे शख्स से उम्मीद की जा सकती है जो अभी अपनी छोटी-छोटी जिम्मेदारियों के बीच उलझा होता है, कि वह संपूर्ण बच्चों की देखभाल करें?

इस नई फैमिली कॉमेडी-ड्रामा में प्राजक्ता कोली, मनोज पाहवा, आयशा रजा जैसे कलाकारों के भी अहम किरदार हैं, जो इस श्रृंखला को और भी जीवंत बनाते हैं। इसका निर्देशन हितेश केवल्या और नीरज उधवानी ने किया है जबकि इसे जगर्नॉट प्रोडक्शंस के बैनर तले आदित्य पिट्टी और समर खान ने प्रोड्यूस किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें