नेटफ्लिक्स 12 दिसंबर 2025 को लोकप्रिय अभिनेता कुणाल खेमू की नई वेब सीरीज "सिंगल पापा" का प्रीमियर करने जा रहा है। यह सीरीज परिवार, प्यार, हंसी और झगड़ों से भरे जीवन की एक प्यारी कहानी है, जिसमें कुणाल एक ऐसे पिता का किरदार निभा रहे हैं जो तलाक के बाद अचानक एक बच्चे को गोद ले लेता है। इस कदम से उनके परिवार में कई तरह के कलेश और हंसी खेल का माहौल बनता है।
