Get App

Groww share price: 94% की तेजी के बाद लोअर सर्किट, समझिए क्या कह रहे वैल्यूएशन-फ्री फ्लोट के आंकड़े

Groww share price: ट्रेडिंग प्लेटफॉर्मGroww की लिस्टिंग के बाद जबरदस्त तेजी और फिर लोअर सर्किट ने सवाल बढ़ा दिए हैं। PEG रेशियो, ARPU गैप और कम फ्री-फ्लोट के आंकड़े क्या बताते हैं? जानिए क्यों Groww की वैल्यूएशन चर्चा में है और आगे इसका रास्ता कैसा दिख रहा है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 19, 2025 पर 8:02 PM
Groww share price: 94% की तेजी के बाद लोअर सर्किट, समझिए क्या कह रहे वैल्यूएशन-फ्री फ्लोट के आंकड़े
Groww का शेयर बुधवार को 10% गिरकर ₹169.89 पर बंद हुआ।

Groww share price: ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म Groww की पैरेंट कंपनी Billionbrains Garage Ventures Ltd की लिस्टिंग, उसके बाद तेजी और फिर बुधवार को गिरावट- तीनों ने ही दलाल स्ट्रीट पर बड़ी बहस छेड़ दी है। मंगलवार को स्टॉक इंट्राडे हाई ₹193 तक गया, जहां कंपनी की वैल्यूएशन ₹1.15 लाख करोड़ से ऊपर पहुंच गई। यह अपने सभी प्रतिद्वंदियों और यहां तक कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) से भी ज्यादा थी।

Groww की वैल्यूएशन का असली आकलन

तेजी से बढ़ने वाली कंपनियों को सामान्य P/E रेशियो से मूल्यांकन करना मुश्किल होता है। ऐसे में PEG यानी Price-to-Earnings-to-Growth रेशियो काम आता है। PEG = P/E ÷ अनुमानित ग्रोथ रेट। PEG अगर 1 हो तो वैल्यूएशन फेयर माना जाता है। इससे ऊपर होने पर वैल्यूएशन महंगा, और नीचे होने पर सस्ता माना जाता है।

Scenario 1: कंपनी का बेस केस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें