Groww share price: ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म Groww की पैरेंट कंपनी Billionbrains Garage Ventures Ltd की लिस्टिंग, उसके बाद तेजी और फिर बुधवार को गिरावट- तीनों ने ही दलाल स्ट्रीट पर बड़ी बहस छेड़ दी है। मंगलवार को स्टॉक इंट्राडे हाई ₹193 तक गया, जहां कंपनी की वैल्यूएशन ₹1.15 लाख करोड़ से ऊपर पहुंच गई। यह अपने सभी प्रतिद्वंदियों और यहां तक कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) से भी ज्यादा थी।
