आज के डिजिटल दौर में पर्सनल लोन लेना आसान हो गया है, लेकिन गलत लोन ऐप चुनने पर यह आपकी बड़ी मुसीबत बन सकता है। अवैध और लालची पर्सनल लोन ऐप्स लोगों से भारी ब्याज, छिपे चार्ज और डराने-धमकाने की तकलीफ देकर पैसे वसूल रहे हैं। गूगल ने 2021-23 के बीच 4,700 से अधिक फर्जी लोन ऐप्स को हटाया, फिर भी कुछ ऐप्स सक्रिय हैं, जो कम समय में लोन देने का वादा करके लोगों को आकर्षित करते हैं लेकिन फिर उनसे कई गुना रकम वसूलते हैं। विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि यूजर परमिशन का ध्यान से अध्ययन करें और अनावश्यक डेटा एक्सेस देने से बचें।
