Get App

Personal Loan Tips: ठगी के जाल में फंसे लाखों लोग, पर्सनल लोन ऐप्स से कैसे बचें? जानिए एक्सपर्ट टिप्स

Personal Loan Tips: पर्सनल लोन ऐप्स के नाम पर धोखाधड़ी बढ़ती जा रही है, जहां अवैध ऐप्स भारी ब्याज, छिपे चार्ज और डाटा के दुरुपयोग के जरिए लोगों को फंसाते हैं।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 19, 2025 पर 6:30 PM
Personal Loan Tips: ठगी के जाल में फंसे लाखों लोग, पर्सनल लोन ऐप्स से कैसे बचें? जानिए एक्सपर्ट टिप्स

आज के डिजिटल दौर में पर्सनल लोन लेना आसान हो गया है, लेकिन गलत लोन ऐप चुनने पर यह आपकी बड़ी मुसीबत बन सकता है। अवैध और लालची पर्सनल लोन ऐप्स लोगों से भारी ब्याज, छिपे चार्ज और डराने-धमकाने की तकलीफ देकर पैसे वसूल रहे हैं। गूगल ने 2021-23 के बीच 4,700 से अधिक फर्जी लोन ऐप्स को हटाया, फिर भी कुछ ऐप्स सक्रिय हैं, जो कम समय में लोन देने का वादा करके लोगों को आकर्षित करते हैं लेकिन फिर उनसे कई गुना रकम वसूलते हैं। विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि यूजर परमिशन का ध्यान से अध्ययन करें और अनावश्यक डेटा एक्सेस देने से बचें।

अवैध लोन ऐप्स की चालें और डेटा का दुरुपयोग

ऐसे ऐप्स आपकी फोन में मौजूद फोटो, संपर्क और संदेशों का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। कुछ तो लोगों की तस्वीरों को मॉर्फ कर डराने-धमकाने तक पहुंच जाते हैं। इसलिए किसी भी ऐप को पूरी एक्सेस देना जोखिम भरा हो सकता है।

बैंक से जुड़ाव का झांसा

कई ऐप्स खुद को बड़े बैंक या नामी एनबीएफसी का पार्टनर बताकर भरोसा जता रहे हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि वे रेगुलेटेड हों। RBI ने डिजिटल लेंडिंग के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं, जिसमें इन ऐप्स की पारदर्शिता बढ़ाने पर जोर दिया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें