Get App

Bitcoin की वैल्यू क्रैश, इन वजहों से 90,000 डॉलर से नीचे आया बिटकॉइन

इस साल मई में पहली बार बिटॉकइन ने 1,00,000 डॉलर का लेवल पार किया था। पिछले महीने यह 1,26,251 डॉलर तक पहुंच गया। इसके बाद इसमें तेज गिरावट दिखी है। इससे इसकी वैल्यू 18 नवंबर को गिरकर 90.000 डॉलर से नीचे आ गई

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 19, 2025 पर 8:34 PM
Bitcoin की वैल्यू क्रैश, इन वजहों से 90,000 डॉलर से नीचे आया बिटकॉइन
बिटकॉइन की वैल्यू अक्तूबर में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई थी।

बिटकॉइन की वैल्यू क्रैश कर गई है। अक्तूबर की शुरुआत में 1,26,000 डॉलर से क्रैश कर इसकी वैल्यू 18 नवंबर को 90,000 डॉलर से नीचे आ गई। आखिर बिटकाइन में इस बड़ी गिरावट की क्या वजह?

बिटकॉइन में इस वजह से आई थी बड़ी तेजी

इस गिरावट से पहले बिटकॉइन में जबर्दस्त तेजी आई थी। इस साल जनवरी में डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका का दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद से इसमें तेजी दिखी थी। इससे इसकी वैल्यू अक्तूबर में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई थी। ट्रंप बिटकॉइन के पुराने समर्थक हैं। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार के दौरान बिटकॉइन का जमकर समर्थन किया था।

अक्टूबर में वैल्यू रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें