Stock in Focus: सरकारी कंपनी NBCC (इंडिया) लिमिटेड ने बताया कि उसे नागपुर महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (NMRDA) से लगभग ₹2,966.10 करोड़ का प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी (PMC) कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह काम ‘नवीन नागपुर’ के डेवलपमेंट के पहले फेज के तहत किया जाएगा। यह ऑर्डर GST के बिना ₹2,966.10 करोड़ का है।
