The Girlfriend OTT release: साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी शानदार एक्टिंग से पहचान बनाने वाली रश्मिका मंदाना इन दिनों काफी चर्चा में है। हाल ही में 7 नवंबर को रश्मिका मंदाना की नई तेलुगु रोमांटिक फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर फिल्म शानदार प्रदर्शन कर रही है। एक हफ्ता बीतने के बाद भी थिएटर्स में दर्शकों की भीड़ कम नहीं हुई है। राहुल रवींद्रन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रश्मिका मंदाना के साथ दीक्षित शेट्टी और अनु इमैनुएल भी लीड रोल में है। फिल्म की कहानी और कलाकारों की एक्टिंग को खूब तारीफ मिली है।
