Get App

बड़े पर्दे के बाद अब OTT पर धमाल मचाएगी रश्मिका की फिल्म The Girlfriend, इस दिन होगी रिलीज

The Girlfriend OTT release: रश्मिका मंदाना की नई फिल्म 'द गर्लफ्रेंड' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। दर्शकों को फिल्म काफी पसंद आ रही है। वहीं इसके सिनेमाघरों में रिलीज के बाद से ही फैंस को इसके ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Nov 19, 2025 पर 7:04 PM
बड़े पर्दे के बाद अब OTT पर धमाल मचाएगी रश्मिका की फिल्म The Girlfriend, इस दिन होगी रिलीज
फिल्म की कहानी और कलाकारों की एक्टिंग को खूब तारीफ किया जा रहा है

The Girlfriend OTT release: साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी शानदार एक्टिंग से पहचान बनाने वाली रश्मिका मंदाना इन दिनों काफी चर्चा में है। हाल ही में 7 नवंबर को रश्मिका मंदाना की नई तेलुगु रोमांटिक फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर फिल्म शानदार प्रदर्शन कर रही है। एक हफ्ता बीतने के बाद भी थिएटर्स में दर्शकों की भीड़ कम नहीं हुई है। राहुल रवींद्रन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रश्मिका मंदाना के साथ दीक्षित शेट्टी और अनु इमैनुएल भी लीड रोल में है। फिल्म की कहानी और कलाकारों की एक्टिंग को खूब तारीफ मिली है।

वहीं इसके रिलीज के बाद से ही फैंस को इसके ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। इसके ओटीटी रिलीज को लेकर बड़ी खबर आ रही है। आइए जानते हैं कब और कहां पर रिलीज होगी फिल्म

ओटीटी पर कब रिलीज होगी फिल्म

वनइंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, नेटफ्लिक्स ने 'द गर्लफ्रेंड' के ओटीटी अधिकार खरीद लिए हैं। आमतौर पर तेलुगु फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने के चार से पांच हफ्तों बाद ओटीटी पर आती हैं, इसलिए उम्मीद है कि यह फिल्म लगभग 5 दिसंबर 2025 के आसपास नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध हो जाएगी। फिल्म की टीम ने अभी ओटीटी रिलीज को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि ये फिल्म दिसंबर के पहले हफ्ते में किसी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आ सकती है। जब तक मेकर्स इसकी पुष्टि नहीं करते, दर्शकों को इसके ऑनलाइन रिलीज का इंतजार करना होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें