अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज
अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज
थोड़ा सा गिरा हूं, टूटा नहीं हूं। सिर्फ 1 या 2 दिन की गिरावट से ट्रेंड नहीं बदलता। बाजार के लिए कल का दिन थोड़ा खराब था,लेकिन फिर भी किसी भी एंगल से डिजास्टर नहीं था। हां ये जरूर है कि रिकवरी फेल हुई। लेकिन कल इंडेक्स पर हम कुल मिलाकर 0.4% ही गिरे हैं। पिछले 5 दिनों में सारे एशियन बाजार 3-5% नीचे हैं। ऐसे में हमारी मार्केट पिछले 5 दिनों में पॉजिटिव है। जब तक निफ्टी 10 और 20 DEMA के ऊपर है, ट्रेंड नहीं बदला। हां, अगर 25,700 के नीचे बंद हुए तो नया नजरिया बनाएंगे।
बाजार: आज के संकेत
बाजार के पास अब इस समय ट्रिगर्स की कमी है। आज बुधवार है, यानी 2 एक्सपायरी के ठीक बीच वाला सेशन है। एक तरफ कमजोर ग्लोबल संकेत हैं और दूसरी तरफ US ट्रेड डील की उम्मीद। कल भी पीयूष गोयल ने कहा कि जल्दी ही गुड न्यूज देंगे।
US ट्रेड डील पर पीयूष गोयल
भारत-US डील पर जल्द गुड न्यूज मिलेगी। न्यायसंगत, संतुलित समझौता होगा। किसानों, मछुआरों के हितों की रक्षा करेंगे। दोनों देशों के बीच संबंधों को लेकर बहुत चिंतित होने की जरूरत नहीं है। लेकिन दूसरी तरफ ग्लोबल बाजार में बड़ी करेक्शन की बू आ रही है। नैस्डैक ने 10 और 20 DEMA के बाद कल 50 DEMA भी तोड़ दिया। US बाजार में 200 DMA तक की करेक्शन का रिस्क दिख रहा है। ऐसे में हमारे बाजार गिरे नहीं उतना ही काफी है और अगर बाजार चल जाए तो बोनस समझो। आज ग्लोबल बाजारों के लिए make or break day है। आज शाम को Nvidia के नतीज आएंगे।
बाजार: क्या हो रणनीति?
शॉर्ट बिल्कुल नहीं करें लेकिन मंथ-एंड पुट्स से पोजीशन को हेज जरूर कर लें। अगर ये नहीं कर सकते तो फिलहाल न्यूट्रल ही रहें। इंट्रा-डे में लेवल पर ध्यान दें और दोनों तरफ ट्रेड करें। पोजीशनल लॉन्ग सौदों में 25,700 का टाइट SL रखें। बैंक निफ्टी मजबूत है, कल भी नया ऑल-टाइम हाई लगाया। अगर इंडेक्स लॉन्ग करना ही है तो बैंक निफ्टी बेहतर है। चुनिंदा शेयरों में अब भी शानदार मौके हैं। IPO बाजार में हाल में हुई लिस्टिंग से मूड काफी सुधरा है। Groww के बाद Physicswala ने जमकर पैसा बनाया। PSU बैंक और टियर-2 प्राइवेट बैंक/NBFCs में ट्रेंड काफी मजबूत है। इस समय आपको 7-8 शेयरों की बास्केट को ही ट्रेड करनी है।
निफ्टी पर रणनीति
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 25,800-25,850 (10 DEMA) पर है। बड़ा सपोर्ट 25,700-25,750 (20 DEMA) पर है। पहला रजिस्टेंस 25,950-26,000 पर है। बड़ा रजिस्टेंस 26,050-26,100 पर है। ट्रे़ड लेने की जल्दबाजी नहीं करें। रेंज की दोनों तरफ ट्रेड करें। 25,800 होल्ड हुआ तो खरीदें, सख्त SL 25,750 पर लगाए। 26,000 फेल हुआ तो बेचें, सख्त SL 26,050 पर लगाए।
बैंक निफ्टी पर रणनीति
कल भी गिरावट में खरीदारी की रणनीति ने खूब रिवॉर्ड किया, लेकिन कल आखिरी में बैंक निफ्टी भी जोर से गिर गया। अभी भी बैंक निफ्टी का ट्रेंड काफी मजबूत है। बेस्ट एंट्री जोन 58,500-58,700 पर है इसके लिए SL 58,500 पर लगाए। मुनाफावसूली का बेस्ट जोन 59,100-59,200 पर है। पोजीशनली 59,500 और 60,000 के लक्ष्य बरकरार हैं ।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।