Get App

Jaiprakash Associates के अधिग्रहण के लिए अदाणी ग्रुप ने बैंकों का एप्रूवल हासिल किया

बैंकों ने अदाणी ग्रुप की बोली को इसलिए मंजूरी दी, क्योंकि इस ग्रुप ने दूसरों के मुकाबले काफी ज्यादा अपफ्रेंट पेमेंट ऑफर किया है। अदाणी ग्रुप ने 13,500 करोड़ रुपये की बोली लगाई है। इसमें 6,005 का अपफ्रंट पेमेंट शामिल है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 19, 2025 पर 7:12 PM
Jaiprakash Associates के अधिग्रहण के लिए अदाणी ग्रुप ने बैंकों का एप्रूवल हासिल किया
रिजॉल्यूशन प्लान पर वोटिंग में State Bank of India और ICICI Bank ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिए।

अदाणी ग्रुप ने कर्ज के बोझ से दबी जयप्रकाश एसोसिएट्स के अधिग्रहण के लिए बैंकों की मंजूरी हासिल कर ली है। बैंकों के करीब 90 फीसदी वोट रिजॉल्यूशन प्लान के पक्ष में पड़े। इस मामले से जुड़े लोगों ने यह जानकारी दी। इस प्रोसेस का नेतृत्व नेशनल एसेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनी (एनएआरसीएल) ने किया। एनएआरसीएल के पास कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स (सीओसी) के वोटिंग शेयर में करीब 86 फीसदी हिस्सेदारी है।

एसबीआई और ICICI Bank ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिए

रिजॉल्यूशन प्लान पर वोटिंग में State Bank of India और ICICI Bank ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिए। सूत्रों ने बताया कि दोनों की CoC के वोट्स में 3 फीसदी से कम हिस्सेदारी है। बैंकों ने अदाणी ग्रुप की बोली को इसलिए मंजूरी दी, क्योंकि इस ग्रुप ने दूसरों के मुकाबले काफी ज्यादा अपफ्रेंट पेमेंट ऑफर किया है। अदाणी ग्रुप ने 13,500 करोड़ रुपये की बोली लगाई है। इसमें 6,005 का अपफ्रंट पेमेंट शामिल है। बाकी 6,726 करोड़ का पेमेंट दो साल बाद होगा। नेट प्रजेंट वैल्यू के लिहाज से इस ऑफर के 12,000 करोड़ रुपये के होने का अनुमान है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें