झारखंड में किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! धान पर MSP से ऊपर 100 रुपये प्रति क्विंटल मिलेगा बोनस

झारखंड सरकार ने 2025-26 में धान पर केंद्र द्वारा तय न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के साथ किसानों को 100 रुपये प्रति क्विंटल अतिरिक्त बोनस देने की घोषणा की है। साथ ही किसानों को खरीदे गए धान का एकमुश्त भुगतान भी किया जाएगा, जिससे उनकी आर्थिक मजबूती बढ़ेगी।

अपडेटेड Nov 18, 2025 पर 5:50 PM
Story continues below Advertisement

झारखंड सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए धान के केंद्र सरकार के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के ऊपर किसानों को प्रति क्विंटल 100 रुपये बोनस देने की घोषणा की है। खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री इरफान अंसारी ने बताया कि यह प्रस्ताव कैबिनेट की मंजूरी के लिए तैयार है और जल्द ही लागू कर दिया जाएगा।

एकमुश्त भुगतान से होगी आर्थिक मजबूती

मंत्री अंसारी ने बताया कि राज्य सरकार किसानों को धान के खरीद मूल्य का एकमुश्त भुगतान करेगी, जिससे किसानों को बार-बार चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह कदम किसानों को मिडिएटर्स से मुक्ति और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत करने में मददगार साबित होगा।


कब शुरु होगी धान की खरीद प्रक्रिया

मंत्री अंसारी ने कहा कि धान की कटाई अगले 10-15 दिनों में पूरी हो जाएगी और सरकार ने 15 दिसंबर से खरीद प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है। इससे किसानों को अपनी फसल बेचने और बेहतर मूल्य पाने में आसानी होगी।

प्रभावितों को मिली राहत

इस घोषणा का समय भी मायने रखता है क्योंकि हाल ही में मोंथा चक्रवात और लगातार बारिश की वजह से कई इलाकों में फसलों को नुकसान पहुंचा है। झारखंड सरकार की यह योजना किसानों की आर्थिक परेशानियों को कम करने और फसलों की बर्बादी से उबारने में अहम भूमिका निभाएगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।