झारखंड सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए धान के केंद्र सरकार के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के ऊपर किसानों को प्रति क्विंटल 100 रुपये बोनस देने की घोषणा की है। खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री इरफान अंसारी ने बताया कि यह प्रस्ताव कैबिनेट की मंजूरी के लिए तैयार है और जल्द ही लागू कर दिया जाएगा।
एकमुश्त भुगतान से होगी आर्थिक मजबूती
मंत्री अंसारी ने बताया कि राज्य सरकार किसानों को धान के खरीद मूल्य का एकमुश्त भुगतान करेगी, जिससे किसानों को बार-बार चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह कदम किसानों को मिडिएटर्स से मुक्ति और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत करने में मददगार साबित होगा।
कब शुरु होगी धान की खरीद प्रक्रिया
मंत्री अंसारी ने कहा कि धान की कटाई अगले 10-15 दिनों में पूरी हो जाएगी और सरकार ने 15 दिसंबर से खरीद प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है। इससे किसानों को अपनी फसल बेचने और बेहतर मूल्य पाने में आसानी होगी।
इस घोषणा का समय भी मायने रखता है क्योंकि हाल ही में मोंथा चक्रवात और लगातार बारिश की वजह से कई इलाकों में फसलों को नुकसान पहुंचा है। झारखंड सरकार की यह योजना किसानों की आर्थिक परेशानियों को कम करने और फसलों की बर्बादी से उबारने में अहम भूमिका निभाएगी।