Get App

Tomato farming: टमाटर की नई किस्म से खेती करें, 1 बीघा में कमाएं 3 लाख का मुनाफा!

Tomato farming: बिहार के रोहतास जिले के किसान विजय कुमार सिंह नए प्रयोग करके खेती में सफलता पा रहे हैं। उन्होंने सीजेंटा प्रभेद टमाटर उगाना शुरू किया है, जो 8 फीट तक लंबा बढ़ता है। रोग प्रतिरोधक और उच्च गुणवत्ता वाला ये टमाटर कम जगह में ज्यादा उत्पादन देता है और किसानों के लिए लाभदायक साबित हो रहा है

Edited By: Anchal Jhaअपडेटेड Nov 17, 2025 पर 10:53 AM
Tomato farming: टमाटर की नई किस्म से खेती करें, 1 बीघा में कमाएं 3 लाख का मुनाफा!
Tomato farming: सीजेंटा प्रभेद टमाटर आकार और गुणवत्ता में बेहतर होते हैं।

बिहार के रोहतास जिले के किसान विजय कुमार सिंह खेती में नए प्रयोग करके दूसरों के लिए मिसाल पेश कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में सीजेंटा प्रभेद टमाटर की खेती शुरू की है, जो लगभग 8 फीट तक लंबा बढ़ता है। ये टमाटर रोग प्रतिरोधक होता है और इसका आकार और गुणवत्ता बहुत अच्छी होती है। विजय कुमार के अनुसार, इस किस्म की खेती कम जगह में भी ज्यादा उत्पादन देती है और इसे सही तरीके से उगाने पर किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। उन्होंने खेती में सिर्फ जैविक खाद का इस्तेमाल किया है,

जिससे मिट्टी की उर्वरकता बनी रहती है और टमाटर की गुणवत्ता भी बेहतर होती है। उनका ये अनुभव अन्य किसानों के लिए प्रेरणा का काम करता है और ये दिखाता है कि सही तकनीक और नए प्रयोग अपनाकर खेती अधिक लाभदायक और आसान बनाई जा सकती है।

सीजेंटा प्रभेद टमाटर की खासियत

विजय कुमार के लोकल 18 से बात करते हुए बताते हैं कि, ये टमाटर की किस्म रोग प्रतिरोधक है, जिससे खेती में बीमारियों का खतरा कम हो जाता है। इसके साथ ही टमाटर का आकार और गुणवत्ता उच्च स्तर का होता है, जो बाजार में इसकी मांग को बढ़ाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें