Tenneco Clean Air IPO: Tenneco Clean Air India Ltd. के आईपीओ में बोली लगाने वाले निवेशकों के लिए आज बड़ा दिन है। इसके शेयरों का अलॉटमेंट आज, 17 नवंबर को फाइनल होने की उम्मीद है। यह ₹3,600 करोड़ का मेनबोर्ड इश्यू, जो 12 से 14 नवंबर तक खुला था, आखिरी दिन 58.83 गुना सब्सक्राइब हुआ था। यह IPO पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल था, जिसके तहत प्रमोटर Tenneco Mauritius Holdings ने 9.07 करोड़ शेयर बेचे।
