Aadhaar Card update: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने Behavioural Insights Limited (BIT) नाम की व्यवहार अनुसंधान संस्था के साथ हाथ मिलाया है। इसका मकसद बच्चों के आधार बायोमेट्रिक अपडेट की प्रक्रिया को और आसान बनाना है। यह साझेदारी Mandatory Biometric Update (MBU) को बेहतर करने पर केंद्रित है। इसे हर बच्चे को 5 और 15 साल की उम्र में कराना जरूरी होता है। इस अपडेट में नए फिंगरप्रिंट, आइरिस स्कैन और फोटो शामिल होते हैं।
