Get App

Aadhaar Card update: 7 से 15 साल के बच्चों का मुफ्त में अपडेट हो रहा आधार, जानिए कैसे उठा सकते हैं लाभ

Aadhaar Card update: UIDAI ने 7 से 15 साल के बच्चों के आधार बायोमेट्रिक अपडेट को एक साल के लिए मुफ्त कर दिया है। इससे माता-पिता आसानी से MBU पूरा कर सकेंगे। यह पहल बच्चों के रिकॉर्ड सही रखने और आधार से जुड़ी सेवाएं बिना रुकावट दिलाने में मदद करेगी। जानिए कैसे उठा सकते हैं इस स्कीम का फायदा।

Suneel Kumarअपडेटेड Nov 17, 2025 पर 3:59 PM
Aadhaar Card update: 7 से 15 साल के बच्चों का मुफ्त में अपडेट हो रहा आधार, जानिए कैसे उठा सकते हैं लाभ
सही समय पर बायोमेट्रिक अपडेट कराने से बच्चे के आधार रिकॉर्ड सटीक और वैध रहते हैं।

Aadhaar Card update: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने Behavioural Insights Limited (BIT) नाम की व्यवहार अनुसंधान संस्था के साथ हाथ मिलाया है। इसका मकसद बच्चों के आधार बायोमेट्रिक अपडेट की प्रक्रिया को और आसान बनाना है। यह साझेदारी Mandatory Biometric Update (MBU) को बेहतर करने पर केंद्रित है। इसे हर बच्चे को 5 और 15 साल की उम्र में कराना जरूरी होता है। इस अपडेट में नए फिंगरप्रिंट, आइरिस स्कैन और फोटो शामिल होते हैं।

माता-पिता बायोमेट्रिक अपडेट में देरी क्यों करते हैं?

UIDAI ने देखा है कि कई माता-पिता भ्रम, कम जानकारी या असुविधा की वजह से बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट समय पर नहीं कराते। इसकी वजह से कई बच्चों को आधार से जुड़ी जरूरी सेवाओं का लाभ लेने में दिक्कत आती है।

UIDAI इसीलिए BIT के साथ मिलकर यह समझने की कोशिश करेगा कि माता-पिता कौन-सी वजहों से अपडेट टालते हैं। इसके बाद एक्सपर्ट ऐसे सरल नोटिफिकेशन, रिमाइंडर्स और कम्युनिकेशन टूल तैयार करेंगे, जो परिवारों को समय पर अपडेट पूरा करने में मदद करेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें