Get App

IIT से पढ़े कपल ने 1 लाख रुपये महीने पर रखा एजुकेटेड होम मैनेजर, आखिर क्यों तेजी से बढ़ा रहा है ये ट्रेंड

सुबह उठते ही घर की मेड को काम समझाना, कुक को मेन्यू बताना, बिजली–पानी या AC की दिक्कतों के लिए फोन करना, चीजें रिपेयर करवाना और ऑफिस से लौटते समय सब्जी–किराना उठाकर लाना… ये एक आम भारतीय प्रोफेशनल की रोजमर्रा का रूटीन है

Sheetalअपडेटेड Nov 18, 2025 पर 11:45 AM
IIT से पढ़े कपल ने 1 लाख रुपये महीने पर रखा एजुकेटेड होम मैनेजर, आखिर क्यों तेजी से बढ़ा रहा है ये ट्रेंड
कारोबारी अमन गोयल और हर्षिता श्रीवास्तव अपने होम मैनेजर को हर महीने 1 लाख रुपये की सैलरी देते हैं।

सुबह उठते ही घर की मेड को काम समझाना, कुक को मेन्यू बताना, बिजलीपानी या AC की दिक्कतों के लिए फोन करना, चीजें रिपेयर करवाना और ऑफिस से लौटते समय सब्जीकिराना उठाकर लाना… ये एक आम भारतीय प्रोफेशनल की रोजमर्रा का रूटीन है। बाहर नौकरी का प्रेशर, घर की जिम्मेदारियां और परिवार की जरूरतें, इन सबके बीच संतुलन बिठाना कई बार थका देने वाला हो जाता हैअब सोचिए अगर ये पूरे घर का मैनेजमेंट कोई और संभाल ले और आपको सिर्फ अपने करियर, बिजनेस या बच्चों पर ध्यान देना पड़े? इसी कारण होम मैनेजर नाम का प्रोफेशन तेजी से बढ़ रहा है। यही कारण हैं कि होम मैनेजर की जॉब के लिए 1 लाख रुपये महीना भी देने के लिए तैयारी है।

GreyLabs के फाउंडर और IITian Aman Goel ने हाल ही में सोशल मीडिया पर बताया कि उन्होंने अपने घर में एक फुल-टाइम होम मैनेजर रखा है। यह व्यक्ति घर से जुड़े लगभग हर काम की जिम्मेदारी उठाता है।

दिनभर का खाना कैसे चलेगा

वार्डरोब और कपड़ों की व्यवस्था

रिपेयरमेंटेनेंस की फॉलो-अप

ग्रॉसरी और घर का स्टॉक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें