दिवाली के तुरंत बाद दिल्ली-एनसीआर की हवा फिर से जहरीली हो गई है। सिर्फ दिल्ली ही नहीं, नोएडा और ग्रेटर नोएडा भी प्रदूषण की रेस में बराबरी कर रहे हैं। हरे-भरे और खुली सड़कों वाला ग्रेटर नोएडा भी इस प्रदूषण की मार से नहीं बच पाया। यहां AQI 400 के पार पहुंच चुका है, जिससे लोगों को सांस लेने में मुश्किल, आंखों में जलन और लगातार खांसी जैसी समस्याएं होने लगी हैं। ग्रेडेड रैपिड एक्शन प्लान की तीसरी स्टेज लागू होने के बाद भी हवा का हाल बेहाल है। इसके पीछे पटाखों का धुआं, पराली जलाना, तेज़ी से बढ़ता ट्रैफिक और लगातार चल रही निर्माण गतिविधियां बड़े कारण माने जा रहे हैं।
