Get App

'भारत को अपने लोगों की रक्षा करने का अधिकार'; दिल्ली विस्फोट पर SCO में जयशंकर का आतंकवाद पर शख्स संदेश

S Jaishankar News: दिल्ली विस्फोट के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में जयशंकर ने कहा कि भारत को आतंकवाद के खिलाफ अपने लोगों की रक्षा करने का अधिकार है। विदेश मंत्री ने कहा कि हमें यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि एससीओ की स्थापना आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद की तीन बुराइयों से निपटने के लिए की गई थी

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Nov 18, 2025 पर 5:48 PM
'भारत को अपने लोगों की रक्षा करने का अधिकार'; दिल्ली विस्फोट पर SCO में जयशंकर का आतंकवाद पर शख्स संदेश
विदेश मंत्री ने कहा कि दुनिया आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के प्रति जीरो टॉलरेंस दिखाए

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार (18 नवंबर) को रूस में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में आतंकवाद पर शख्स संदेश दिया। दिल्ली विस्फोट के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में जयशंकर ने कहा कि भारत को आतंकवाद के खिलाफ अपने लोगों की रक्षा करने का अधिकार है। विदेश मंत्री ने कहा कि हमें यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि एससीओ की स्थापना आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद की तीन बुराइयों से निपटने के लिए की गई थी।

उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि दुनिया आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के प्रति जीरो टॉलरेंस दिखाए। जयशंकर ने कहा, "आतंकवाद को कोई औचित्य नहीं दिया जा सकता। उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उसे लीपापोती नहीं की जा सकती।" उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत को आतंकवाद के खिलाफ अपने लोगों की रक्षा करने का अधिकार है और वह इसका प्रयोग करेगा।

उन्होंने एससीओ नेताओं से कहा कि आतंकवाद का मुकाबला एक साझा प्राथमिकता बनी रहनी चाहिए। इसमें सहनशीलता के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। जयशंकर ने कहा, "यह जरूरी है कि दुनिया आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के प्रति जीरो टॉलरेंस दिखाए। आतंकवाद को कोई औचित्य नहीं दिया जा सकता। उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, उसे लीपापोती नहीं की जा सकती।"

विदेश मंत्री की यह तीखी टिप्पणी केंद्र सरकार द्वारा 10 नवंबर को लाल किले के पास हुए कार विस्फोट को आतंकवादी हमला मानने और इसकी जांच एनआईए को सौंपने के निर्देश के कुछ ही दिनों बाद आई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें