Lalu Family Dispute: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के आते ही लालू यादव परिवार में भूचाल आ गया है। बिहार विधानसभा चुनाव में राजद को मिली करारी शिकस्त के बाद लालू परिवार में फूट पड़ती नजर आ रही है। राजद सुप्रिमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी और उनके करीबियों पर अमानित करने का आरोप लगाया और फिर परिवार से नाता तोड़ लिया। रोहिणी का कहना है कि बिहार चुनाव में महागठबंधन की हार के बाद परिवार में हुए विवाद के दौरान उनके साथ बुरा व्यवहार किया गया और उन्हें अपमानित महसूस कराया गया।
