PSU Stocks: माइनिंग सेक्टर की कंपनी GMDC (गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन) को लेकर ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama) ने एक बड़ी आशंका जताई है। ब्रोकरेज का कहना है कि गुजरात सरकार के स्वामित्व वाली इस कंपनी के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 59 प्रतिशत तक की गिरावट आ सकती है। नुवामा ने GMDC के शेयरों पर अपनी "Reduce" की रेटिंग बरकरार रखी है और इसका टारगेट प्राइस 231 रुपये तय किया है। यह टारगेट इसमें सोमवार के बंद भाव से करीब 59% की गिरावट की आशंका जताता है।
