Get App

59% तक गिर सकता है यह PSU स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा-'कुछ ज्यादा ही उम्मीद लगा रहे निवेशक'

PSU Stocks: माइनिंग सेक्टर की कंपनी GMDC (गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन) को लेकर ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama) ने एक बड़ी आशंका जताई है। ब्रोकरेज का कहना है कि गुजरात सरकार के स्वामित्व वाली इस कंपनी के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 59 प्रतिशत तक की गिरावट आ सकती है।

Vikrant singhअपडेटेड Nov 18, 2025 पर 9:44 PM
59% तक गिर सकता है यह PSU स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा-'कुछ ज्यादा ही उम्मीद लगा रहे निवेशक'
GMDC के शेयर हाल ही में रेयर अर्थ मैटेरियल पर बढ़ते फोकस के चलते काफी सुर्खियों में रहे थे

PSU Stocks: माइनिंग सेक्टर की कंपनी GMDC (गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन) को लेकर ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama) ने एक बड़ी आशंका जताई है। ब्रोकरेज का कहना है कि गुजरात सरकार के स्वामित्व वाली इस कंपनी के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 59 प्रतिशत तक की गिरावट आ सकती है। नुवामा ने GMDC के शेयरों पर अपनी "Reduce" की रेटिंग बरकरार रखी है और इसका टारगेट प्राइस 231 रुपये तय किया है। यह टारगेट इसमें सोमवार के बंद भाव से करीब 59% की गिरावट की आशंका जताता है।

नुवामा ने GMDC के FY26 और FY27 के ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) अनुमान को क्रमशः 10% और 15% तक घटा दिया है। ब्रोकरेज के अनुसार कम लिग्नाइट वॉल्यूम और बढ़ती लागत कंपनी के मार्जिन पर भारी असर डाल रही है। ब्रोकरेज ने यह भी बताया कि अगर वन-टाइम गेन को हटा दिया जाए, तो कंपनी को सितंबर तिमाही में शुद्ध घाटा होता।

सितंबर तिमाही में GMDC के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 11 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी। कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) आधा हो गया था। वहीं EBITDA मार्जिन 24% से घटकर 13.2% आ गया। यह आंकड़े बताते हैं कि कंपनी की ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस पर गंभीर दबाव है।

ब्रोकरेज ने कहा कि GMDC का नया थर्मल पावर प्लांट सितंबर तिमाही में चालू हो हया है। लेकिन इसका पूरा असर कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ पर मार्च तिमाही से ही दिखाई देगा। FY27 में लिग्नाइट वॉल्यूम में 26% की बढ़ोतरी की उम्मीद है, और इसमें भावनगर माइन के विस्तार की अहम भूमिका होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें