Get App

Stocks to BUY: टाटा मोटर्स CV, जोमैटो और वीवर्क… इन 3 शेयरों में मिल सकता है 38% तक रिटर्न

Stocks to BUY: शेयर मार्केट में बढ़ते उतार-चढ़ाव के बीच ब्रोकरेज फर्मों ने तीन ऐसे शेयरों पर दांव लगाया है जिनमें आने वाले महीनों में निवेशकों को मजबूत रिटर्न मिल सकता है। इनमें टाटा मोटर्स CV, जोमैटो की पैरेंट कंपनी इटरनल (Eternal), और वीवर्क इंडिया के शेयर शामिल हैं

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 18, 2025 पर 10:33 PM
Stocks to BUY: टाटा मोटर्स CV, जोमैटो और वीवर्क… इन 3 शेयरों में मिल सकता है 38% तक रिटर्न
Stocks to BUY: मॉर्गन स्टैनली ने इटरनल (Eternal) के शेयरों पर अपनी “ओवरवेट” की रेटिंग बरकरार रखी है

Stocks to BUY: शेयर मार्केट में बढ़ते उतार-चढ़ाव के बीच ब्रोकरेज फर्मों ने तीन ऐसे शेयरों पर दांव लगाया है जिनमें आने वाले महीनों में निवेशकों को मजबूत रिटर्न मिल सकता है। इनमें टाटा मोटर्स CV, जोमैटो की पैरेंट कंपनी इटरनल (Eternal), और वीवर्क इंडिया के शेयर शामिल हैं। इन तीन शेयरों पर एक्सपर्ट्स ने Buy रेटिंग दी है और इनमें 29% से लेकर 38% तक रिटर्न की संभावना जताई है।

1. इटरनल लिमिटेड (Eternal)

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स सेक्टर की कंपनी इटरनल (Eternal) पर अपनी “ओवरवेट (Overweight)” की रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने इस शेयर का टारगेट प्राइस 427 तय किया है, जो इसमें सोमवार के बंद भाव से 38% तेजी की संभावना दिखाता है।

मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि इन दिनों शेयर में आई कमजोरी लॉन्ग-टर्म निवेशकों के लिए “बेस्ट रिस्क-रिवॉर्ड रेशियो” दे रही है। पिछले एक महीने में शेयर 9% गिरा है, लेकिन ब्रोकरेज को उम्मीद है कि कंपनी की ग्रोथ और मार्केट पोजिशन आने वाले समय में स्टॉक को ऊपर ले जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें