Get App

Bihar Govt Formation: बिहार में नई सरकार बनाने की कवायद तेज, केशव प्रसाद मौर्य BJP के केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त

Bihar Government Formation: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बिहार में विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए पार्टी का केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और बीजेपी की सीनियर नेता साध्वी निरंजन ज्योति को केंद्रीय सह-पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Nov 18, 2025 पर 4:56 PM
Bihar Govt Formation: बिहार में नई सरकार बनाने की कवायद तेज, केशव प्रसाद मौर्य BJP के केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त
ये भी पढ़ें- Shashi Tharoor: शशि थरूर ने फिर की पीएम मोदी की जमकर तारीफ, कांग्रेस सांसद ने पार्टी को किया असहज

Bihar Government Formation: सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की प्रचंड जीत के बाद बिहार में अब नई सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बिहार में विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए पार्टी का केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। मौर्य के अलावा केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और बीजेपी की सीनियर नेता साध्वी निरंजन ज्योति को केंद्रीय सह-पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। बिहार में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 20 नवंबर को पटना में होने की संभावना है।

बिहार विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने नव निर्वाचित विधायकों की बुधवार 19 नवंबर को प्रस्तावित बैठक में विधानमंडल दल के नेता का चयन करेगी। इस संबंध में पार्टी की ओर से सभी 89 नवनिर्वाचित विधायकों तथा 21 विधान परिषद सदस्यों को सूचना भेज दी गई है। बैठक बीजेपी प्रदेश मुख्यालय स्थित अटल सभागार में होगी, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल करेंगे।

पार्टी की इस महत्वपूर्ण बैठक पर सभी की निगाहें टिकी हैं। बैठक के बाद बीजेपी विधानमंडल दल के नेता और उपनेता के नामों की औपचारिक घोषणा की जाएगी। साथ ही यह भी स्पष्ट हो जाएगा कि नई सरकार में बीजेपी की ओर से किन नेताओं को उपमुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

बीजेपी ने राज्य में 89 विधानसभा सीट जीती हैं। चुनाव के बाद पहली बार विधानमंडल दल की बैठक आयोजित की जा रही है, जिसे पार्टी भविष्य की रणनीति के लिहाज से अहम मान रही है। सूत्रों के अनुसार, शपथ ग्रहण समारोह के लिए पटना के गांधी मैदान में तैयारियां जारी हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 19 नवंबर को निवर्तमान सरकार के प्रमुख के रूप में राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें