Get App

Bihar govt formation: बिहार विधानसभा स्पीकर को लेकर सस्पेंस खत्म! BJP के इस दिग्गज नेता को मिल सकती है जिम्मेदारी

Bihar govt formation: जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को बिहार में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 20 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होना है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Nov 18, 2025 पर 9:22 PM
Bihar govt formation: बिहार विधानसभा स्पीकर को लेकर सस्पेंस खत्म! BJP के इस दिग्गज नेता को मिल सकती है जिम्मेदारी
Bihar govt formation: नीतीश कुमार 20 नवंबर को 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे

Bihar Government Formation News: बिहार में नई सरकार के 20 नवंबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में विधानसभा स्पीकर पद को लेकर जारी खींचतान समाप्त हो चुका है। सूत्रों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने वरिष्ठ नेता और लगातार नौवीं बार विधानसभा चुनाव जीतने वाले प्रेम कुमार को स्पीकर बना सकती है।

सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को जनता दल यूनाइटेड (JDU) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच विधानसभा स्पीकर पद को लेकर दिन भर सहमति बनाने की कोशिशें जारी रही। दोनों ही दल इस पद पर अपना-अपना दावा ठोंक रहे थे।

विभागों पर चर्चा जारी

पिछली विधानसभा में बीजेपी के नंद किशोर यादव विधानसभा स्पीकर थे। जबकि जेडीयू के नरेंद्र नारायण यादव डिप्टी स्पीकर थे। सूत्रों ने बताया कि JDU के वरिष्ठ नेता और BJP के शीर्ष पदाधिकारी इसके लिए नई दिल्ली में लगातार बैठकें कर रहे हैं। इस मीटिंग में विधानसभा स्पीकर पद के साथ-साथ महत्वपूर्ण विभागों के बंटवारे पर भी चर्चा हो रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें