Get App

बिहार चुनाव में करारी शिकस्त के बाद पार्टी में क्या कदम उठा रहे हैं तेजस्वी? सामने आई ये बड़ी जानकारी

Biharबता दें कि राष्ट्रीय जनता दल और लालू परिवार में इन दिनों काफी हलचल मची हुई है। एक तरफ जहां पार्टी विधानसभा चुनाव में करारी हार से जूझ रही है तो वहीं दूसरी ओर लालू परिवार के अंदर कलह मचा हुआ है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने पार्टी और परिवार से नाता तोड़ लिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 18, 2025 पर 4:09 PM
बिहार चुनाव में करारी शिकस्त के बाद पार्टी में क्या कदम उठा रहे हैं तेजस्वी? सामने आई ये बड़ी जानकारी
Tejashwi Yadav : बिहार की सत्ता में एक बार फिर NDA की वापसी हुई है।

बिहार की सत्ता में एक बार फिर NDA की वापसी हुई है। वहीं महागठबंधन के हाथों से सत्ता की चाभी एक बार फिर फिसल गई है। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में एक तरफ जहां भाजपा और जदयू गठबंधन को प्रचंड जीत मिली है तो वहीं राजद और कांग्रेस गठबंधन को करारी हार। 2020 के विधानसभा चुनाव में 80 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी राष्ट्रीय जनत दल इस बार मात्र 25 सीटों पर सिमट गई है। चुनाव में इतनी करारी शिकस्त के बाद राजद समीक्षा में लगी हुई है।

हार के बाद पार्टी उठा रही है ये कदम

सोमवार यानी 17 नवंबर को बिहार की राजधानी पटना में हुई आरजेडी की बैठक में तेजस्वी यादव को एक फिर विधायक दल का नेता चुना गया है। वहीं इस बैठक में पार्टी के हार पर भी चर्चा हुई है। बैठक के बारे में जानकारी देते हुए राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "तेजस्वी यादव को प्रस्ताव के अनुसार विधायक दल का नेता चुना गया। इस चुनाव में जो कुछ हुआ, उसके बहुत सारे सबूत हैं; इन सबकी सूक्ष्म स्तर पर समीक्षा की जा रही है और उसके बाद पूरी प्रतिक्रिया दी जाएगी।"

मुश्किलों में घिरा पार्टी और परिवार!

बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल और लालू परिवार में इन दिनों काफी हलचल मची हुई है। एक तरफ जहां पार्टी विधानसभा चुनाव में करारी हार से जूझ रही है तो वहीं दूसरी ओर लालू परिवार के अंदर कलह मचा हुआ है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने पार्टी और परिवार से नाता तोड़ लिया है और राजनीति छोड़ने का भी ऐलान किया है। उन्होंने ये ऐलान बिहार चुनाव के नतीजों के बाद किया। पार्टी और परिवार छोड़ने के साथ ही उन्होंने भाई तेजस्वी पर अपमानित करने का आरोप भी लगाया है।

राजद को सबसे ज्यादा नुकसान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें