
बिहार की सत्ता में एक बार फिर NDA की वापसी हुई है। वहीं महागठबंधन के हाथों से सत्ता की चाभी एक बार फिर फिसल गई है। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में एक तरफ जहां भाजपा और जदयू गठबंधन को प्रचंड जीत मिली है तो वहीं राजद और कांग्रेस गठबंधन को करारी हार। 2020 के विधानसभा चुनाव में 80 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी राष्ट्रीय जनत दल इस बार मात्र 25 सीटों पर सिमट गई है। चुनाव में इतनी करारी शिकस्त के बाद राजद समीक्षा में लगी हुई है।
हार के बाद पार्टी उठा रही है ये कदम
सोमवार यानी 17 नवंबर को बिहार की राजधानी पटना में हुई आरजेडी की बैठक में तेजस्वी यादव को एक फिर विधायक दल का नेता चुना गया है। वहीं इस बैठक में पार्टी के हार पर भी चर्चा हुई है। बैठक के बारे में जानकारी देते हुए राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "तेजस्वी यादव को प्रस्ताव के अनुसार विधायक दल का नेता चुना गया। इस चुनाव में जो कुछ हुआ, उसके बहुत सारे सबूत हैं; इन सबकी सूक्ष्म स्तर पर समीक्षा की जा रही है और उसके बाद पूरी प्रतिक्रिया दी जाएगी।"
मुश्किलों में घिरा पार्टी और परिवार!
बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल और लालू परिवार में इन दिनों काफी हलचल मची हुई है। एक तरफ जहां पार्टी विधानसभा चुनाव में करारी हार से जूझ रही है तो वहीं दूसरी ओर लालू परिवार के अंदर कलह मचा हुआ है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने पार्टी और परिवार से नाता तोड़ लिया है और राजनीति छोड़ने का भी ऐलान किया है। उन्होंने ये ऐलान बिहार चुनाव के नतीजों के बाद किया। पार्टी और परिवार छोड़ने के साथ ही उन्होंने भाई तेजस्वी पर अपमानित करने का आरोप भी लगाया है।
राजद को सबसे ज्यादा नुकसान
मालूम हो कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की दमदार वापसी हुई है। चुनाव नतीजों को देखते हुए नीतीश कुमार का फिर से सीएम बनना तय माना जा रहा है। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों में NDA गठबंधन ने 243 में से 202 से सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल किया है। इसमें भाजपा और जेडी(यू) दोनों का प्रदर्शन उम्मीद से कहीं बेहतर रहा है। दूसरी ओर, महागठबंधन 34 सीटों पर सिमट गया, जिसमें RJD को सबसे बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। वहीं इस चुनाव में AIMIM ने पांच सीटों पर अपना परचम लहराया है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।