Get App

PNB Housing Finance में अजय कुमार शुक्ला बने नए MD और CEO, शेयर 4% उछला

PNB Housing Finance Share Price: नियुक्ति पर अभी शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लिया जाना बाकी है। शुक्ला ने LIC हाउसिंग फाइनेंस से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा कंपनी के बोर्ड ने विपिन मल्होत्रा को कंपनी का इंटरनल ऑडिटर नॉमिनेट किया है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Dec 12, 2025 पर 4:15 PM
PNB Housing Finance में अजय कुमार शुक्ला बने नए MD और CEO, शेयर 4% उछला
52 साल के अजय कुमार शुक्ला के पास हाउसिंग और मॉर्गेज लेंडिंग बिजनेस में 30 साल से ज्यादा का अनुभव है।

PNB हाउसिंग फाइनेंस ने अजय कुमार शुक्ला को कंपनी का नया मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (MD & CEO) नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति 18 दिसंबर, 2025 से प्रभावी है और 5 साल के लिए है। इस नियुक्ति पर अभी शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लिया जाना बाकी है। शुक्ला को MD और CEO बनाने का फैसला नामांकन और पारिश्रमिक समिति की सिफारिश के आधार पर और 12 दिसंबर, 2025 की बोर्ड मीटिंग में अप्रूवल के बाद लिया गया।

52 साल के अजय कुमार शुक्ला के पास हाउसिंग और मॉर्गेज लेंडिंग बिजनेस में 30 साल से ज्यादा का अनुभव है। PNB Housing Finance में शामिल होने से पहले वह 16 साल तक टाटा कैपिटल हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड में थे। वहां उन्होंने चीफ बिजनेस ऑफिसर के रूप में काम किया। उससे पहले शुक्ला ने ICICI Bank में मॉर्गेज बिजनेस में 7 साल से अधिक वक्त तक काम किया। उन्होंने LIC Housing Finance Limited से अपने करियर की शुरुआत की थी।

इसके अलावा PNB Housing Finance के बोर्ड ने विपिन मल्होत्रा को कंपनी का इंटरनल ऑडिटर नॉमिनेट किया है। यह नॉमिनेशन 30 नवंबर, 2025 से प्रभावी है। PNB हाउसिंग फाइनेंस, पंजाब नेशनल बैंक की सब्सिडियरी है। यह 1988 में इनकॉरपोरेट हुई थी। कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में हाउसिंग लोन, प्रॉपर्टी के ऊपर लोन शामिल हैं। साथ ही इसके पास पब्लिक डिपॉजिट एक्सेप्ट करने का लाइसेंस भी है।

शेयर 3 महीनों में 13 प्रतिशत चढ़ा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें