Get App

Deepika Padukone: 'धुरंधर' का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, रणवीर के लुक पर दीपिका पादुकोण ने दिया मजेदार रिएक्शन

Dhurandhar: रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। ये फिल्म 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं दीपिका पादुकोण ने भी फिल्म में रणवीर सिंह के लुक पर मजेदार रिएक्शन दिया है

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Nov 18, 2025 पर 10:27 PM
Deepika Padukone: 'धुरंधर' का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, रणवीर के लुक पर दीपिका पादुकोण ने दिया मजेदार रिएक्शन
फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, उनके लंबे बालों वाला लुक देखकर लोग हैरान रह गए

Dhurandhar: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म 'धुरंधर' इस समय काफी चर्चा में है। आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आज फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फैंस को फिल्म का ट्रेलर का काफी पंसद आ रहा है। इस फिल्म में रणवीर सिंह अपने करियर के सबसे डार्क और हिंसक रोल में नजर आने वाले हैं। जैसे ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, उनके लंबे बालों वाला लुक देखकर लोग हैरान रह गए।

वहीं दीपिका पादुकोण ने भी अपने पति रणवीर सिंह के इस लुक पर मजेदार रिएक्शन दिया है। दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर सिर्फ चार शब्दों में सबकी प्रतिक्रिया बयां कर दी, “गिरगिट वापस आ गया है।”

रणवीर ने क्या कहा

मुंबई में ट्रेलर लॉन्च के दौरान रणवीर सिंह ने बताया कि ये फिल्म उनके लिए बेहद खास है और उन्हें यकीन है कि निर्देशक आदित्य धर ने इस बार कुछ बिल्कुल नया और अलग बनाया है। रणवीर ने कहा, “मैं बेहद खुश हूं कि मुझे ऐसी फिल्म का हिस्सा बनने का मौका मिला, जहां हम कुछ नया करने और अपने सिनेमा को दुनिया तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। यह भारत का वैश्विक मंच पर चमकने का समय है और हम चाहते हैं कि हम इस बदलाव के केंद्र में रहें।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें