Get App

Family Man Season 3: 'जब टीम अच्छी हो, तो काम...' सीरीज में अपने किरदार को लेकर बोले जयदीप अहलावत

'द फैमिली मैन' के तीसरे सीजन का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस बार कहानी पहले से ज्यादा रोमांचक होने वाली है। 'द फैमिली मैन' के सीजन 3 में जयदीप अहलावत भी शामिल हुए हैं। हाल ही में एक जयदीप अहलावत अपने किरदार के बारे में खुलकर बात की है

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Nov 18, 2025 पर 9:02 PM
Family Man Season 3: 'जब टीम अच्छी हो, तो काम...' सीरीज में अपने किरदार को लेकर बोले जयदीप अहलावत
श्रीकांत और उनके बीच होने वाली यह भिड़ंत इस बार की कहानी को और ज्यादा रोमांचक बना देती है

मनोज बाजपेयी की फेमस सीरीज 'द फैमिली मैन' एक बार फिर अपने नए सीजन के साथ वापसी कर रही है। 'द फैमिली मैन' के तीसरे सीरीज का धमाकेदार ट्रेलर सीरीज हो चुका है। इस बार कहानी पहले से ज्यादा रोमांचक होने वाली है। मनोज बाजपेयी एक बार फिर श्रीकांत तिवारी के रोल में वापसी करने जा रहे हैं। द फैमिली मैन का तीसरा सीजन 21 नवंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रहा है। 'द फैमिली मैन' के सीजन 3 में जयदीप अहलावत भी शामिल हुए हैं, जो पूर्वोत्तर में काम करने वाले एक ड्रग तस्कर का किरदार निभा रहे हैं। श्रीकांत और उनके बीच होने वाली यह भिड़ंत इस बार की कहानी को और ज्यादा रोमांचक बना देती है। हाल ही में एक जयदीप अहलावत ने अपने इस किरदार के बारे में खुलकर बात की है।

जयदीप ने क्यों चुना रुक्मा का रोल

एएनआई से बातचीत में, जब उनसे अपनी तैयारी के बारे में पूछा गया, तो जयदीप अहलावत कहा, “तैयारी वही होती है जो हर नए काम के लिए करनी पड़ती है। सच तो यह है कि तैयारी का सबसे बड़ा हिस्सा स्क्रिप्ट में ही होता है—सारे तर्क, सारी इमोशन्स वहीं से निकलती हैं। मुझे याद है, जब मैं पहली बार राज और डीके सर (कृष्णा डी.के.) से मिला था, तो उन्होंने मुझे रुक्मा के बारे में समझाया—वह कौन है, कैसा इंसान है और आज वह ऐसा क्यों है।”

उन्होंने आगे कहा, "जब आप इन बातों को ध्यान में रखते हुए स्क्रिप्ट पढ़ते रहते हैं या खुद से सवाल पूछते रहते हैं कि ‘वह ऐसा क्यों है?’ या ‘वह ऐसा क्यों करता है?’, तो दिमाग में किरदार का एक मजबूत खाका बन जाता है। इसके बाद, जब टीम अच्छी हो, तो काम को लेकर कोई तनाव नहीं रहता।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें