मनोज बाजपेयी की फेमस सीरीज 'द फैमिली मैन' एक बार फिर अपने नए सीजन के साथ वापसी कर रही है। 'द फैमिली मैन' के तीसरे सीरीज का धमाकेदार ट्रेलर सीरीज हो चुका है। इस बार कहानी पहले से ज्यादा रोमांचक होने वाली है। मनोज बाजपेयी एक बार फिर श्रीकांत तिवारी के रोल में वापसी करने जा रहे हैं। द फैमिली मैन का तीसरा सीजन 21 नवंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रहा है। 'द फैमिली मैन' के सीजन 3 में जयदीप अहलावत भी शामिल हुए हैं, जो पूर्वोत्तर में काम करने वाले एक ड्रग तस्कर का किरदार निभा रहे हैं। श्रीकांत और उनके बीच होने वाली यह भिड़ंत इस बार की कहानी को और ज्यादा रोमांचक बना देती है। हाल ही में एक जयदीप अहलावत ने अपने इस किरदार के बारे में खुलकर बात की है।
