Aashram की पम्मी पहलवान को आई बाबा निराला की याद, कहा हमने तीन साल बिताए साथ

Aashram में बॉबी देओल की कोस्टार रहीं अदिति पोहंकर को उनकी याद आ रही है। यह बात उन्होंने खुद एक कार्यक्रम के दौरान कही। ओटीटी पर प्रसारित आश्रम सिरीज के तीन सीजन में अदिति नजर आई थीं। अब हॉटस्टार पर उनकी नई सिरीज ‘जिद्दी इश्क’ आने वाली है। आइए जानें इसके बारे में

अपडेटेड Nov 18, 2025 पर 9:50 PM
Story continues below Advertisement
अदिति जल्द ही ‘जिद्दी इश्क’ में नजर आने वाली हैं, जो 21 नवंबर को हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

Aashram अमेजन प्राइम ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित सिरीज थी। इसमें बॉबी देओल ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इसमें उनके साथ अदिति पोहंकर फीमेल लीड थीं। अदिति इस शो के तीनों सिरीज का हिस्सा थीं। हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान अदिति ने इस सिरीज में अपने कोस्टार बॉबी देओल को लेकर काफी दिलचस्प बातें कही हैं। उन्होंने कहा कि बॉबी देओल एक बहुत अच्छे और सच्चे इंसान हैं। इसके साथ ही वो बहुत अच्छे अभिनेता भी हैं। अदिति ने ये भी कहा कि वह अक्सर बॉबी को मिस करती हैं।

उन्होंने एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे नहीं पता कि मैं कैसे कहूं कि मुझे अब बॉबी सर की याद आती है। 'आश्रम' में काम करना अद्भुत था। मेरा मतलब है, वह बहुत अच्छे इंसान और अभिनेता हैं। ‘आश्रम’ एक परिवार की तरह है, हमने कोविड के दौरान एक साथ बहुत समय बिताया।’ उन्होंने आगे कहा, ‘लगभग तीन साल तक हम सबने साथ में शूटिंग की है। बॉबी सर एक बहुत ही अच्छे और सच्चे इंसान हैं। वह बेहतरीन अभिनेता भी हैं। मुझे लगता है कि अब वह इस बात को और भी ज्यादा एक्सप्लोर कर रहे हैं।’

अब अलग तरह के रोल करने की है चाह

अदिति ने आगे कहा, ‘एक एक्टर के रूप में, आप बस यही करना चाहते हैं। आप एक ऐसी स्क्रिप्ट चाहते हैं जो कई रंग, कई परतें दिखा सके। मुझे लगता है कि 'शी', 'आश्रम' से आगे बढ़ने और 'जिद्दी इश्क' जैसी चीज पाने की जरूरत थी। मुझे लगता है यह कुछ ऐसा था, जिसका मैं इंतजार कर रही थी, क्योंकि यह सीरीज उस लड़की की एक बहुत ही अलग, मासूम, युवा और कमजोर परिदृश्य को दर्शाती है।’

‘मंडला मर्डर्स’ में नजर आईं थीं अदिति

‘आश्रम’, और 'शी' के अलावा अदिति पोहनकर को हाल ही में 'मंडाला मर्डर्स' सीरीज में देखा गया है। इसके बाद अब वह जल्द ही ‘जिद्दी इश्क’ में नजर आने वाली हैं, जो 21 नवंबर को हॉटस्टार पर रिलीज होगी।


Family Man Season 3: 'जब टीम अच्छी हो, तो काम...' सीरीज में अपने किरदार को लेकर बोले जयदीप अहलावत

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।