मनोज बाजपेयी की फेमस सीरीज 'द फैमिली मैन' एक बार फिर अपने नए सीजन के साथ वापसी कर रही है। 'द फैमिली मैन' के तीसरे सीरीज का धमाकेदार ट्रेलर सीरीज हो चुका है। इस बार कहानी पहले से ज्यादा रोमांचक होने वाली है। मनोज बाजपेयी एक बार फिर श्रीकांत तिवारी के रोल में वापसी करने जा रहे हैं। द फैमिली मैन का तीसरा सीजन 21 नवंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रहा है। 'द फैमिली मैन' के सीजन 3 में जयदीप अहलावत भी शामिल हुए हैं, जो पूर्वोत्तर में काम करने वाले एक ड्रग तस्कर का किरदार निभा रहे हैं। श्रीकांत और उनके बीच होने वाली यह भिड़ंत इस बार की कहानी को और ज्यादा रोमांचक बना देती है। हाल ही में एक जयदीप अहलावत ने अपने इस किरदार के बारे में खुलकर बात की है।
जयदीप ने क्यों चुना रुक्मा का रोल
एएनआई से बातचीत में, जब उनसे अपनी तैयारी के बारे में पूछा गया, तो जयदीप अहलावत कहा, “तैयारी वही होती है जो हर नए काम के लिए करनी पड़ती है। सच तो यह है कि तैयारी का सबसे बड़ा हिस्सा स्क्रिप्ट में ही होता है—सारे तर्क, सारी इमोशन्स वहीं से निकलती हैं। मुझे याद है, जब मैं पहली बार राज और डीके सर (कृष्णा डी.के.) से मिला था, तो उन्होंने मुझे रुक्मा के बारे में समझाया—वह कौन है, कैसा इंसान है और आज वह ऐसा क्यों है।”
उन्होंने आगे कहा, "जब आप इन बातों को ध्यान में रखते हुए स्क्रिप्ट पढ़ते रहते हैं या खुद से सवाल पूछते रहते हैं कि ‘वह ऐसा क्यों है?’ या ‘वह ऐसा क्यों करता है?’, तो दिमाग में किरदार का एक मजबूत खाका बन जाता है। इसके बाद, जब टीम अच्छी हो, तो काम को लेकर कोई तनाव नहीं रहता।”
दूसरी बार शूटिंग करने गए पूर्वोत्तर भारत
नया सीजन पूर्वोत्तर भारत में सेट है। इस पर बात करते हुए अभिनेता ने कहा, “लोग मजाक में कहते हैं कि मुझे नागालैंड का ब्रांड एंबेसडर बना देना चाहिए, क्योंकि मैंने वहां प्राइम वीडियो की दो बड़ी सीरीज शूट की हैं। वो जगह सच में शानदार है, और वहां पहले बहुत कम शूटिंग होती थी। इसलिए उस खूबसूरत जगह पर दो बार जाना और दो बिल्कुल अलग किरदार निभाना मेरे लिए एक कमाल का अनुभव रहा।”
राज और डीके की इस रोमांचक जासूसी कहानी का तीसरा सीजन श्रीकांत की लाइफ को आगे बढ़ाता है, जहां इस बार वह खुद को देश का “मोस्ट वांटेड” बनता हुआ पाता है। एक समय में अंडरकवर एजेंट रहे श्रीकांत की दुनिया अचानक बदल जाती है और वह अपने परिवार के साथ झूठ, धोखे और सत्ता संघर्ष से भरी एक खतरनाक हालत में फंस जाता है, जहां उसे लगातार भागते रहना पड़ता है। मनोज बाजपेयी और जयदीप अहलावत के साथ इस सीरीज़ में प्रियामणि, शारिब हाशमी, निमरत कौर, अश्लेषा ठाकुर और वेदांत सिन्हा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।