सेल्फी लेते वक्त अर्चना पूरन सिंह के बेटे को पड़े थप्पड़, आर्यमान ने बताई वजह

अर्चना पूरन सिंह, परमीत सेठी और उनके बेटे आर्यमन सेठी हाल ही में अपने बेहद पसंदीदा फैमिली व्लॉग के लिए दिल्ली के फूड ट्रेल पर निकले। लेकिन मजेदार व्लॉग आउटिंग भीड़भाड़ में बदल गई। आर्यमन को जगह-जगह फैन्स ने घेर लिया और उनके साथ धक्का-मुक्की हुई।

अपडेटेड Nov 19, 2025 पर 9:42 AM
Story continues below Advertisement
सेल्फी लेते वक्त अर्चना पूरन सिंह के बेटे को पड़े थप्पड़, आर्यमान ने बताई वजह

अर्चना पूरन सिंह, परमीत सेठी और उनके बेटे आर्यमन सेठी हाल ही में अपने बेहद पसंदीदा फैमिली व्लॉग के लिए दिल्ली के फूड ट्रेल पर निकले। प्लान बस इतना था कि कमला नगर, बंगाली मार्केट और ग्रेटर कैलाश से होकर गुजरेंगे, स्थानीय पसंदीदा खाना चखेंगे और हमेशा की तरह अपनी मजेदार बातचीत का वीडिया बनाएंगे। लेकिन यह आउटिंग वैसी नहीं रही जैसी उन्होंने सोची थी।

अर्चना की मजेदार बातों से बना माहौल

वीडियो ब्लॉग की शुरुआत में, अर्चना ने मजाक में आर्यमान को कुछ जानकारी जुटाने के लिए कार से बाहर धकेल दिया। उसे चिढ़ाते हुए, उसने कहा, "वैसे भी तुम्हें कोई नहीं पहचानता।"


विडंबना यह है कि कुछ ही मिनटों बाद, आर्यमन को कमला नगर के एक खाने की दुकान के बाहर फैन्स ने घेर लिया।

आर्यमन ने बताई अचानक भीड़ की पूरी कहानी

किसी तरह कार में वापस आने के बाद, घबराए हुए आर्यमन ने बताया कि बाहर क्या हुआ था। उन्होंने बताया कि कैसे लोग "मम्मी और पापा से बहुत प्यार करते हैं, और उनके साथ बहुत विनम्रता से बात करते हैं," लेकिन दूसरी ओर, सेल्फी लेने की होड़ में उन्हें "धक्का-मुक्की और थप्पड़" खाने पड़े। कुछ फैंस ने उनसे कहा, 'करवा ना फोटो'। मैंने बोला, 'अब तो नहीं करूंगा'।

अगले पड़ाव पर और पहचान

अगले पड़ाव पर भी, अफरा-तफरी उनके पीछे-पीछे चलती रही। दुकान मालिक ने उन्हें तुरंत पहचान लिया, और फिर से तस्वीरें लेने की मांग शुरू कर दी।

अर्चना खुद को उनकी खिंचाई करने से नहीं रोक पाईं और मजाक में फैन्स से पूछा, "क्या उन्होंने ये तस्वीरें खिंचवाने के लिए आपको पैसे दिए हैं?"

बता दें कि अर्चना के पारिवारिक व्लॉग चैनल ने हाल ही में YouTube पर दस लाख सब्सक्राइबर पार कर लिए हैं, जबकि आर्य व्लॉग्स के 2 लाख 7 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और अब इस व्लॉग के बाद वह और भी ज्यादा पॉपुलर हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें: रणबीर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी और भांजी समारा के साथ फ्लाइट में हुआ हादसा, बाल-बाल बची दोनों की जान

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।