खून से सने चाकू के साथ माधुरी दीक्षित ने पोस्ट किया ‘मार डाला’, फैंस को सताने लगी धक-धक गर्ल की चिंता

माधुरी दीक्षित लंबे अरसे से किसी फिल्म या ओटीटी सिरीज में नजर नहीं आई हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक ऐसी पोस्ट की जिस देखने के बाद फैंस का दिमाग चकरा गया। इस पोस्ट को माधुरी ने बहुत खास अंदाज में पोस्ट किया है। आइए जानें क्या है इसकी सच्चाई

अपडेटेड Nov 19, 2025 पर 7:26 PM
Story continues below Advertisement
बुधवार को अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में भी माधुरी दीक्षित ने अपने कुछ हिट गानों का जिक्र किया।

बॉलीवुड की धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित की स्माइल जितनी खूबसूरत है, उतनी ही कमाल की उनकी एक्टिंग भी है। डांस में तो उनका कोई जवाब ही नहीं है। लेकिन हाल-फिलहाल में वो सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं और फैंस उन्हें पर्दे पर वापसी करते हुए देखना चाहते हैं। तभी तो हाल ही में उनके एक पोस्ट को देखकर फैंस बहुत हैरान हो गए। ये पोस्ट माधुरी के इंस्टाग्राम हैंडल से किया गया था। इसमें उनकी फिल्मों के यादगार गानों की एक लाइन बहुत खास अंदाज से पोस्ट की गईं थीं।

माधुरी के ये सभी ऐसे गानें हैं, जो अपने समय में चार्टबस्टर रहे हैं। इनका कई महीनों तक टॉप 10 में दबदबा कायम रहा है। कुछ डांस नंबर हैं, तो कुछ रोमांटिक सॉन्ग हैं। बुधवार को अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में भी माधुरी दीक्षित ने अपने कुछ हिट गानों का जिक्र किया। लेकिन यह जिक्र क्रिप्टिक अंदाज में किया गया था। फैंस ने इस पोस्ट पर अलग-अलग तरह के रिएक्शन दिए हैं।

क्रिप्टिक पोस्ट पर फैंस परेशान

अपनी पोस्ट में माधुरी ने जिन गानों का जिक्र किया, उनकी शुरुआत तेजाब के सुपरहिट गाने ‘एक दो तीन’ से की। आगे पोस्ट में ‘भोली सी सूरत’ गाने की पहली लाइन लिखी है और उसमें भोली शब्द कटा हुआ है। इसी तरह आगे एक जगह पर ‘मार डाला मारा डाला’ लिखा है और इसके साथ एक खून से सना हुआ चाकू बना है। इस तरह की पोस्ट को देख कर फैंस का दिमाग चकरा गया। पहले तो उन्हें समझ नहीं आया कि आखिर माजरा क्या है? कुछ फैंस को लगा कि माधुरी अपनी आगामी फिल्म या शो का अपडेट दे रही हैं।


फैंस ने लगाई कमेंट की झड़ी

माधुरी की ऐसी पोस्ट देखने के बाद फैंस ने उनके कमेंट बॉक्स को भरने में जरा भी देर नहीं लगाई। एक यूजर्स ने लिखा, ‘हे भगवान, क्या हो रहा है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘मिसेज देशपांडे।’ कुछ यूजर्स ने माधुरी के कई पुराने गाने कमेंट सेक्शन में लिखना शुरू कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो माधुरी दीक्षित डायरेक्टर नागेश कुकुनूर की एक फिल्म कर रही हैं। इस फिल्म की कहानी एक सीरियल किलर की बताई जा रही है। फैंस इस पोस्ट को उनकी इसी फिल्म से जोड़कर देख रहे हैं।

View this post on Instagram
A post shared by JioHotstar (@jiohotstar)

भूल भुलैया 3 में नजर आईं थी माधुरी

माधुरी की आखिरी फिल्म 'भूल भुलैया 3' थी। यह एक हॉरर फिल्म थी, जिसमें विद्या बालन और कार्तिक आर्यन भी थे।

बड़े पर्दे के बाद अब OTT पर धमाल मचाएगी रश्मिका की फिल्म The Girlfriend, इस दिन होगी रिलीज

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।