Karan Johar: 53 साल के कुंवारे करण जौहर को सता रहा अकेलापन, बोले- भगवान मेरे लिए पार्टनर बनाना...

Karan Johar: फिल्म निर्माता ने बताया कि लोगों ने उन्हें विदेश जाकर पार्टनर और प्यार ढूंढने तक सलाह दी है। करण ने कहा कि उम्र के इस पड़ाव पर वे बेहद अकेलापन महसूस करते हैं।

अपडेटेड Nov 20, 2025 पर 12:32 PM
Story continues below Advertisement
53 साल की उम्र में करण जौहर को सता रहा अकेलापन

Karan Johar: करण जौहर हमेशा अपने दिल की बातें खुलकर कहते रहे हैं। हाल ही में सानिया मिर्ज़ा के साथ उनके पॉडकास्ट पर हुई बातचीत में उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़ी काई बातें शेयर की हैं। करण जौहर ने बताया कि वह कितना अकेलापन महसूस करते हैं, खासकर जब उनके साथ खाना खाने या अपनी अचीवमेंट का जश्न मनाने वाला कोई नहीं होता। हालांकि उन्होंने अपने सिंगलहुड को अब स्वीकार कर लिया है, लेकिन वह 'नेवर से नेवर' में भी विश्वास रखते हैं।

करण जौहर ने पार्टनर न होने के बारे में कहा, "अब मैं ठीक हूं। एक समय ऐसा भी था जब मुझे सचमुच प्यार चाहिए था। मुझे साथ चाहिए था, मुझे एक रिश्ता चाहिए था। मैं हर तरह की मुश्किलों से गुज़रा, टूटे दिल और एकतरफ़ा प्यार से। मैंने इस पर एक फिल्म भी बनाई। वह मेरे लिए बहुत ही सुकून देने वाली थी। इसने मुझे इन सब चीजों से उबरने में मदद की।

फिल्म निर्माता ने खुलासा किया कि लोगों ने उन्हें विदेश जाकर प्यार ढूंढ़ने की सलाह दी थी। हालांकि, उन्होंने कहा, "कहां जाऊं? मैं यहीं रहता हूं, मेरी मां और दो बच्चे हैं। मुझे यहीं रहना है। मैं उन दौर से गुज़रा हूं, और मुझे अकेलापन महसूस होता है। यह एक सच्चाई है। आपको सबसे ज़्यादा अकेलापन अपने उतार-चढ़ाव के समय महसूस होता है। अकेले खाना भी एक और चीज़ है, जो आपको अकेलापन महसूस कराती है।


करण जौहर ने इस बात को स्वीकार कर लिया है कि वह सिंगल रहेंगे, लेकिन अगर उन्हें कभी भी प्यार मिलता है, तो वह उसका 'शाहरुख खान की तरह खुले दिल से' स्वागत करेंगे। जब उनसे कहा गया कि बॉलीवुड की कुछ बेहतरीन लव स्टोरीज बनाने के बावजूद, उनकी निजी ज़िंदगी में कोई जोड़ी नहीं रही, तो फिल्म निर्माता ने कहा-रब ने वो जोड़ी मेरे लिए नहीं बनाई।

करण जौहर की डेटिंग लाइफ के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं है ,क्योंकि वह अपनी लव लाइफ को सीक्रेट रखते हैं। हालांकि, उन्होंने एक बार स्वीकार किया था कि जब वे बहुत छोटे थे, तब उन्हें ट्विंकल खन्ना से प्यार हो गया था। ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार से शादी की है और करण जौहर के साथ उनकी दोस्ती काफी अच्छी है।

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के साथ कॉफ़ी विद करण के एक एपिसोड में, करण इन दोनों कलाकारों की शादी का वीडियो देखते हुए भावुक हो गए थे। उन्होंने स्वीकार किया कि अपने दोस्तों को प्यार में देखकर उन्हें भी अपना एक पार्टनर बनाने की इच्छा होती है। इससे पहले, करण ने वन साइडेड और एक अधूरे प्यार की बात स्वीकार की है। हालांकि, उन्होंने कभी उन लोगों के नाम नहीं बताए।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।