Palaash Muchhal and Smriti Mandhana pre-wedding ceremonies: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी का सेलिब्रेशन शुरू हो गया है। फैंस को इस पल का बेसब्री से इंतजार था। इंदौर से आई तस्वीरों में मुच्छल परिवार शादी से पहले की रस्मों को निभाता दिख रहा है। वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हुए शादी के कार्ड ने शादी के डेट रिवील कर दी है।
फोटो में दूल्हे को क्रीम रंग के कुर्ते में देखा जा सकता है। वहीं रिलेटिव्स का वह वेलकम करते नजर आ रहे हैं। ढोल बज रहे हैं और मेहमान मुच्छल के घर धूधड़ाका करने पहुंच चुके हैं। हर किसी के चेहरे पर शादी वाला ग्लो साफ देखा जा सकता है। रिश्तेदारों का आना-जाना लगा हुआ है। फैंस वीडियो के कमेंट बॉक्स में भर-भरकर कपल को बधाई दे रहे हैं।
वहीं इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत फ्रेम वाला शादी का कार्ड भी सामने आया है, जिसमें शादी की डेट को साफ-साफ देखा जा सकता है। कार्ड में स्मृति के नाम के नीचे उनके दादा-दादी का नाम बबलूजी मंधाना और दिवंगत भागीरथी देवी मंधाना और माता -पिता का नाम श्रीनिवास व स्मिता मंधाना लिखा गया है। वहीं पलाश के दादा-दादी का नाम राधेश्याम और कमला मुच्छल और माता-पिता राजकुमार व अनीता मुच्छल का नाम लिखा है।
कार्ड के मुताबिक शादी 23 नवंबर को होगी और सांगली और इंदौर में ही होने वाली है। स्मृति के घर सांगली में मेहमानों का आना-जाना शुरू हो चुका हैं, जबकि इंदौर में दूल्हे पक्ष के शुरुआती कार्यक्रम शुरू हो गए हैं। दोनों शहरों के होटल की बुकिंग हो गई हैं। वहीं स्थानीय विक्रेताओं का कहना है कि सजावट, फूलों के लिए बुकिंग हफ़्तों से चल रही है। बता दें कि स्मृति और पलाश एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं। लगभग 5 साल के बाद इस कपल ने 2024 के मिड में अपनी खूबसूरत और कोजी फोटोज को शेयर कर रिश्ते को पब्लिकली किया था।