Get App

X Down in India: एलॉन मस्क का X भारत में हुआ डाउन, हजारों यूजर्स हुए परेशान

X Down in India: एलॉन मस्क का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X भारत समेत दुनिया भर में डाउन हो गया है। इससे लाखों यूजर्स दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। सोशल मीडिया ऐप खोलते ही यूजर्स को "कुछ गड़बड़ हो गई है। रीलोड करने की कोशिश करें" स्क्रीन पर लिखी हुई दिखाई दे रही है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Nov 18, 2025 पर 6:33 PM
X Down in India: एलॉन मस्क का X भारत में हुआ डाउन, हजारों यूजर्स हुए परेशान
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (इसे पहले ट्विटर कहा जाता था) भारत में काम नहीं कर रहा है

अमेरिकी अरबपति एलॉन मस्क के नेतृत्व वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (इसे पहले ट्विटर कहा जाता था) भारत में काम नहीं कर रहा है। हजारों यूजर्स को आउटेज की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। यूजर्स ने शिकायत की है कि सोशल मीडिया ऐप खोलते ही उन्हें "कुछ गड़बड़ हो गई है। रीलोड करने की कोशिश करें" स्क्रीन पर लिखी हुई दिखाई दे रही है।

बताया जा रहा है कि भारत के अलावा दुनिया के कई और देशों में भी यूजर्स दिग्गजों का सामना कर रहे हैं। इस रुकावट के कारण X पर लॉग इन करना, नई पोस्ट लोड करना और ऐप एवं वेबसाइट दोनों तक पहुंचना सबकुछ बंद पड़ गया है। हालांकि, कुछ देर बाद इस समस्या का समाधान कर दिया।

Downdetector के अनुसार, मंगलवार शाम 5:15 बजे तक कई देशों में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़ी 11,500 से ज्यादा समस्याओं की रिपोर्टें मिली है। ये समस्याएं फीड (47%), वेबसाइट (30%) और सर्वर कनेक्शन (23%) से संबंधित हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने खबर लिखे जाने तक डाउन के कारणों के बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है।

वेब इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी Cloudflare को भी ऐसी समस्याएं आ रही है। इनका असर अन्य सेवाओं पर भी पड़ा। क्लाउडफ्लेयर ने अपने स्टेटस पेज पर कहा कि वह इस समस्या की जांच कर रहा है। इस खबर से कंपनी के शेयरों में प्री-मार्केट ट्रेडिंग में 4.1% की गिरावट आई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें