Get App

झारखंड में किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! धान पर MSP से ऊपर 100 रुपये प्रति क्विंटल मिलेगा बोनस

झारखंड सरकार ने 2025-26 में धान पर केंद्र द्वारा तय न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के साथ किसानों को 100 रुपये प्रति क्विंटल अतिरिक्त बोनस देने की घोषणा की है। साथ ही किसानों को खरीदे गए धान का एकमुश्त भुगतान भी किया जाएगा, जिससे उनकी आर्थिक मजबूती बढ़ेगी।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 18, 2025 पर 5:50 PM
झारखंड में किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! धान पर MSP से ऊपर 100 रुपये प्रति क्विंटल मिलेगा बोनस

झारखंड सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए धान के केंद्र सरकार के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के ऊपर किसानों को प्रति क्विंटल 100 रुपये बोनस देने की घोषणा की है। खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री इरफान अंसारी ने बताया कि यह प्रस्ताव कैबिनेट की मंजूरी के लिए तैयार है और जल्द ही लागू कर दिया जाएगा।

एकमुश्त भुगतान से होगी आर्थिक मजबूती

मंत्री अंसारी ने बताया कि राज्य सरकार किसानों को धान के खरीद मूल्य का एकमुश्त भुगतान करेगी, जिससे किसानों को बार-बार चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह कदम किसानों को मिडिएटर्स से मुक्ति और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत करने में मददगार साबित होगा।

कब शुरु होगी धान की खरीद प्रक्रिया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें