BPSC 71st Prelims Results Out: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 71वीं प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और परीक्षा में शामिल हुए थे। वे आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर रिजल्ट की पीडीएफ फाइल देख सकते हैं। इस परीक्षा के लिए कुल 4,71,012 उम्मीदवारों ने अप्लाई किया था। इनमें से 3,16,762 उम्मीदवार एग्जाम में शामिल हुए। यह परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की गई थी। इसके लिए राज्य के 37 जिलों में 912 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
