बेंगलुरु में मंगलवार को दिनदहाड़े हुई 7 करोड़ रुपए की डकैती की जांच तेज हो गई है, जहां ATM का पैसा ले जा रही CMS कैश वैन लूट ली गई थी। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि इसमें कोई अंदरूनी साजिश हो सकती है। NDTV ने सूत्रों के हवाले से बताया कि ड्राइवर विनोद, कस्टोडियन आफताब, बंदूकधारी राजन्ना और कर्मचारी थम्मय्या से उनके बयानों की पुष्टि के लिए गहन पूछताछ की गई। ऐसा इसलिए क्योंकि चारों ने कथित तौर पर एक जैसे बयान दिए हैं और डकैती में किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया है।
