Samrat Choudhary: मुंगेर के एक छोटे से गांव लखनपुर से निकलकर सम्राट चौधरी ने आज एक बार फिर बिहार के उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। 57 वर्षीय कुशवाहा समुदाय से ताल्लुक रखने वाले और बिहार भाजपा के 'पोस्टर ब्वॉय' माने जाने वाले सम्राट चौधरी को NDA की प्रचंड जीत के बाद सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया था। विधानसभा चुनाव में उन्होंने अपनी पैतृक सीट तारापुर से राजद के अरुण कुमार को 45,843 वोटों के बड़े अंतर से हराकर शानदार जीत दर्ज की।
