Get App

Samrat Choudhary: सम्राट चौधरी फिर बने बिहार के डिप्टी सीएम, मुंगेर के छोटे से गांव से निकलकर कैसे बने बिहार BJP के 'पोस्टर ब्वॉय'

Bihar Deputy CM Samrat Chaudhary: सम्राट चौधरी का राजनीतिक सफर उतार-चढ़ाव, पार्टी बदलने और कई विवादों से भरा रहा है। हालांकि आज वह लव-कुश (कुर्मी-कोइरी) गठजोड़ को मजबूत करने वाले प्रमुख ओबीसी चेहरे के रूप में स्थापित हो चुके हैं

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Nov 20, 2025 पर 2:55 PM
Samrat Choudhary: सम्राट चौधरी फिर बने बिहार के डिप्टी सीएम, मुंगेर के छोटे से गांव से निकलकर कैसे बने बिहार BJP के 'पोस्टर ब्वॉय'
Samrat Choudhary: जनवरी 2024 में बीजेपी ने उन्हें बिहार का उपमुख्यमंत्री बनाया था

Samrat Choudhary: मुंगेर के एक छोटे से गांव लखनपुर से निकलकर सम्राट चौधरी ने आज एक बार फिर बिहार के उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। 57 वर्षीय कुशवाहा समुदाय से ताल्लुक रखने वाले और बिहार भाजपा के 'पोस्टर ब्वॉय' माने जाने वाले सम्राट चौधरी को NDA की प्रचंड जीत के बाद सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया था। विधानसभा चुनाव में उन्होंने अपनी पैतृक सीट तारापुर से राजद के अरुण कुमार को 45,843 वोटों के बड़े अंतर से हराकर शानदार जीत दर्ज की।

जनवरी 2024 में बीजेपी ने उन्हें बिहार का उपमुख्यमंत्री बनाया। तब उन्होंने वित्त, स्वास्थ्य, और शहरी विकास जैसे महत्वपूर्ण विभाग संभाले। अब एक बार फिर से वो नई जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं।

सम्राट चौधरी का राजनीतिक सफर उतार-चढ़ाव, पार्टी बदलने और कई विवादों से भरा रहा है। हालांकि आज वह लव-कुश (कुर्मी-कोइरी) गठजोड़ को मजबूत करने वाले प्रमुख ओबीसी चेहरे के रूप में स्थापित हो चुके हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें