Greater Noida Building Collapse: नोएडा एयरपोर्ट के पास बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिले के थाना रबूपुरा क्षेत्र में निर्माणाधीन तीन मंजिला मकान की शटरिंग खोलते समय छत गिरने की घटना में मारे गए मजदूरों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। पुलिस ने बताया कि छत गिरने के बाद मजदूरों को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) की सहायता से मलबे से बाहर निकाला गया। फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
