Get App

Noida Building Collapse: ग्रेटर नोएडा में बिल्डिंग गिरने से 4 मजदूरों की मौत! 10 श्रमिक दबे, जेवर एयरपोर्ट के पास हुआ हादसा

Greater Noida Building Collapse: उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिले के थाना रबूपुरा क्षेत्र में निर्माणाधीन तीन मंजिला मकान की शटरिंग खोलते समय छत गिरने की घटना में मारे गए मजदूरों की संख्या बढ़कर चार हो गई है।छत गिरने के बाद मजदूरों को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) की सहायता से मलबे से बाहर निकाला गया

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Nov 20, 2025 पर 2:11 PM
Noida Building Collapse: ग्रेटर नोएडा में बिल्डिंग गिरने से 4 मजदूरों की मौत! 10 श्रमिक दबे, जेवर एयरपोर्ट के पास हुआ हादसा
Greater Noida Building Collapse: अवैध रूप से बनाई जा रही इमारत ढही, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी... 10 श्रमिक दबे 4 की मौत

Greater Noida Building Collapse: नोएडा एयरपोर्ट के पास बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिले के थाना रबूपुरा क्षेत्र में निर्माणाधीन तीन मंजिला मकान की शटरिंग खोलते समय छत गिरने की घटना में मारे गए मजदूरों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। पुलिस ने बताया कि छत गिरने के बाद मजदूरों को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) की सहायता से मलबे से बाहर निकाला गया। फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने पहले एक मजदूर की मौत होने की जानकारी दी थी। उसने बाद में बताया कि तीन और मजदूरों की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मकान मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है और उसकी तलाश की जा रही है।

रबूपुरा क्षेत्र के गांव नगला हुकुम सिंह में एक निर्माणाधीन तीन मंजिला इमारत अचानक ढह गई। घटना के वक्त करीब 10 मजदूर निर्माण कार्य पर काम कर रहे थे। जैसे ही तीसरी मंजिल की छत के स्लैब की शटरिंग हटाई जा रही थी। कुछ ही सेकंड में पूरी इमारत नीचे से ऊपर तक ढह गई।

पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि यह घटना थाना रबूपुरा क्षेत्र के नगला हुकुम गांव में महाबीर नामक व्यक्ति के निर्माणाधीन मकान में हुई जहां दोपहर के समय लेंटर की शटरिंग खोले जाने के दौरान छत अचानक गिर पड़ी। इसमें कई मजदूर मलबे के नीचे दब गए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें