Gold: अब घर में रखा सोना भी आपको पैसा कमा कर दे सकता है। अभी तक लोग गोल्ड खरीदकर घर में रखे लेते हैं। ये आपको सेफ्टी दे सकता है लेकिन कमाई करके नहीं दे पाता। लेकिन यही गोल्ड आपको पैसे कमा कर दे सकता है। अब 10–20 ग्राम सोना रखने वाला व्यक्ति भी सालाना अच्छा रिटर्न कमा सकता है। पिछले कुछ महीनों में सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिली है। सोने की बढ़ती कीमतों का सबसे बड़ा फायदा उन बड़े निवेशकों और संस्थाओं को मिल रहा है, जो अपनी तिजोरी में पड़े सोने को लीज पर देकर किराया कमा रहे हैं। इस प्रोसेस को Gold Leasing कहते हैं। इसमें लोग अपने सोने को ज्वेलर्स, रिफाइनर्स या बड़े फाइनेंशियल प्लेटफार्मों को कुछ महीनों या हफ्तों के लिए उधार देते हैं और इसके बदले 1% से 7% तक सालाना रिटर्न कमाते हैं। कमाई तीन तरीकों कैश, ग्राम गोल्ड और ब्याज के तौर पर हो सकती है।
